Breaking News

भौंरासा नायब तहसीलदार सुनेरे ने की नगर के जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक……अतिक्रमण स्वच्छता व अन्य मुद्दों को लेकर हुई चर्चा…..

भौंरासा (पं.अभयदेव नागर)। नगर के नायब तहसीलदार व नगर परिषद प्रशासक सुभाष सुनेरे के द्वारा नगर परिषद भौरासा में नगर के जनप्रतिनिधियों के साथ एक बैठक आयोजित की गई जिसमें नगर की मुख्य समस्याओं के बारे में चर्चा की गई, जिसमें सबसे मुख्य बात नगर में हो रहे अतिक्रमण को लेकर रखी गई । बताया गया कि भौरासा फाटा,बसस्टैंड,छोटा हनुमान चौक,रपट,बड़ा हनुमान चौक, आजाद चौक,सहित नगर में कई जगहों पर लोगों द्वारा अतिक्रमण कर अवैध निर्माण किए जा रहे हैं जिन्हें नोटिस देकर जल्द ही हटाया जाएगा साथ ही भौंरासा में स्वच्छता सर्वेक्षण को लेकर भी इन जनप्रतिनिधियों से जनता के सहयोग की अपेक्षित रखते हुए चर्चा की गई । नगर के जनप्रतिनिधियों ने भी नगर में हो रहे अतिक्रमण को हटाने पर सहमति देते हुए पूर्ण सहयोग की बात रखी नगर परिषद भौरासा के मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्रीमती सविता सोनी ने भी इस मामले को लेकर सभी जनप्रतिनिधियों को अवगत कराते हुए नगर परिषद के अंतर्गत मुख्य मार्गों पर हो रहे अतिक्रमण की जानकारी देते हुए उनके सहयोग की बात कही गई।

About Rajesh Malviya

Reporter since last 25 years..

Check Also

देवास पुलिस सायबर सेल द्वारा आम जनता के गुमे हुए मोबाईल खोजे गए

देवास। जिले में गुम हुए मोबाईलों की शिकायत प्राप्त होने से पुलिस अधीक्षक सम्पत उपाध्याय,भापुसे …

error: Content is protected !!