देवास । शहर में पिछले कुछ दिनों से मिलावटखोरों ने रुपये कमाने के चक्कर में लोगों के जीवन से खिलवाड़ शुरू कर दिया और शहर में धडल्ले से बेचीं जा रही थी नकली आइसक्रीम, जब पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली और पुलिस ने नकली खाद्य सामग्री व मिलावटखोरों के खिलाफ देवास कोतवाली पुलिस द्वारा कार्यवाही की हैं। शिकायत मिलने पर पुलिस ने एक ऐसी कंपनी पर छापा मारा जिसमें नकली आइसक्रीम बनाई जा रहीं थी। मामले में पुलिस ने कंपनी संचालक गुलाबसिंह चौहान नामक व्यक्ति को गिरफ्तार किया हैं। वहीं करीब 5 लाख का माल भी जब्त किया हैं। आरोपी घर पर ही कंपनी संचालित कर नकली आइसक्रीम बनाने का कार्य करता था। जिसके खिलाफ 420 व खाद्य अपमिश्रण अधिनियम के तहत कार्यवाही कर पूछताछ की जा रहीं हैं। इसी के साथ ही कोतवाली थाना पुलिस ने 12 हजार मूल्य का 52 किलो नकली मावा भी जब्त कर विजय राठौर नामक आरोपी को गिरफ्तार किया हैं। आरोपी अन्य जगह से नकली मावा लाकर शहर की दुकानों पर सप्लाय करता था।
टीआई उमरावसिंह ने बताया कि नकली खाद्य सामग्री बनाने वाले व मिलावटखोरों के खिलाफ हमारे द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रहीं हैं। इस तरह की कार्यवाही आगे भी जारी रहेंगी।