Breaking News

मांदल की थाप पर आदिवासी युवती के साथ जिलें के अधिकारी भी थिरके….


देवास। शहर से करीब 100 किमी दूर स्थित उदयनगर में मंगलवार को जिलेभर का सबसे बड़ा व आखिर हाट भगोरियामंगलवार को लगा जिसमें दुर दुर से हजारों की संख्या में आदिवासी समुदाय के युवक युवतियों ने सम्मिलित होकर भगोरिया का आनंद लिया। आदिवासी के साथ जिलें के अधिकारियों ने भी भी मांदल की थाप पर झूमे,देवास जिला पंचायत सीईओ प्रकाशसिंह चौहान एडीएम महेंद्र कवचे,परिवहन अधिकारी जया वसावा,महिला बाल विकास अधिकारी रेलम बघेल,वनमंडल एसडीओ सोनी,एसडीएम सहित उदयनगर थाना टीआई पतिराम डावरें ने भी मांदल की थाप पर आदिवासी नृत्य किया। आदिवासी लोग अपनी-अपनी वेशभूषा में सज धज कर पहुँचे। इन आदिवासी लोगो ने पहले अपने अपने ढोल मांदल,बांसुरी की पूजा की व एक दूसरे को गुलाल लगाया,गले लगाया,मुंह मीठा कराया एवं मांदल,ढोल,बांसुरी की धुन व थाप पर थिरके-नाचे सुबह से लेकर शाम तक नाचते-गाते हुए अपनी मस्ती में दिखे,भगोरिया पर्व में बच्चे युवा-युवती बुजुर्ग महिलाएं बडी संख्या में आये मंगलवार के भगोरिया हाट में दूर दूर से दुकानें आई दुकानदरो ने भी अपनी-अपनी दुकान सजाई थी। हॉट बाजार में झूले,पान की दुकान,आइसक्रीम,जलेबी की दुकान,नमकीन की दुकाने लगी हुई थी,दुकानदारों की खूब बिक्री हुई खासकर जलेबी भजिए व पान के बीडे़ की ज्यादा बिक्री हुई । भगोरिया पर्व को देखने दूर दूर से लोग आते हैं।

About Rajesh Malviya

Reporter since last 25 years..

Check Also

देवास पुलिस सायबर सेल द्वारा आम जनता के गुमे हुए मोबाईल खोजे गए

देवास। जिले में गुम हुए मोबाईलों की शिकायत प्राप्त होने से पुलिस अधीक्षक सम्पत उपाध्याय,भापुसे …

error: Content is protected !!