देवास। अमलतास हॉस्पिटल में कार्यरत महिला डॉक्टर्स व स्टाफ का सम्मान किया गया,इस अवसर पर देवास के प्रख्यात इन्फर्टिलिटी विशेषज्ञ डॉ नीरज खरे का जेंडर इन ऐक्वलिटी जेंडर असमानता एवम कन्या भ्रूण हत्या के विभिन्न आयाम पर सारगर्भित व्याख्यान हुआ। उन्होंने सभी महिलाओं से आव्हान किया कि वे जागरूक और आत्मनिर्भर बने एवम किसी भी प्रकार की असमानता का विरोध अवश्य करे । उन्होंने अपना व्याख्यान बहुत सहज सरल भाषा में दिया ,सभा को अमलतास हॉस्पिटल के डीन डॉ.शरदचंद्र वानखेड़े ने संबोधित किया । सभा का संचालन डॉ स्नेहा प्राचार्य अमलतास इंस्टीट्यूट ऑफ पैरामेडिकल ने किया ।आभार मेडिकल सुप्रीटेंडेंट डॉ प्रशांत ने व्यक्त किया तथा कहा कि सभी महिला अपने कार्य के अलावा उचित आराम करे एवम उनका मानसिक स्वास्थ्य ठीक रहे उन्होंने कहा की अमलतास अस्पताल में कार्यरत अधिकांश स्टॉफ महिलाए है जो पूरी जिम्मेदारी से अपना कार्य कर रही हैं जिसकी वजह से अमलतास का नाम देवास अंचल सहित प्रदेश में तेजी से प्रगति कर रहा है,इसके लिए हम सब उनके आभारी है ।संस्था के चेयरमैन मयंकराज सिंह भदौरिया के मार्गदर्शन में इस अवसर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ जगत रावत,हॉस्पिटल प्रबंधक विजय जाट,डॉ.शर्मिला मित्तल,डॉ.प्रीति जैन,डॉ. सविता राठौड़, डॉ. जया वर्मा,डॉ. आस्था तिवारी,राहुल टकवाना,जितेंद्र राजपूत,सहित सभी स्टॉफ उपस्थित थे।
Check Also
देवास पुलिस सायबर सेल द्वारा आम जनता के गुमे हुए मोबाईल खोजे गए
देवास। जिले में गुम हुए मोबाईलों की शिकायत प्राप्त होने से पुलिस अधीक्षक सम्पत उपाध्याय,भापुसे …