देवास । म.प्र युवा कांग्रेस के सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के चेयरमैन विश्वजीतसिंह चौहान के नेतृत्व में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर सयाजी द्वार से भोपाल चौराहे तक युवा महिला खिलाड़ियों की मैराथन दौड़’लड़की हूं लड़ सकती हूं’के उद्देश्य के साथ आयोजन किया गया जिसमें बड़ी संख्या में उपस्थित युवा महिला खिलाड़ियों ने दौड़ में भाग लिया,साथ ही युवा भी शामिल हुए मेराथन दौड़ को शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष मनोज राजानी ने सयाजी द्वार से हरी झंडी दिखाकर शुरू करवाया एबी रोड़ होते हुए दौड़ स्थानीय शिवाजी पार्क मीना बाजार में संपन्न हुई,जहा प्रतिभागी खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर संबोधित करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष राजानी ने कहा कि आज के इस दौर में महिलाओं ने अपने दम पर जो तरक्की की है वह किसी से छुपी नहीं है हर क्षेत्र में आज महिलाओं की महत्वपूर्ण भागीदारी रही है देश के योगदान में आने वाला समय महिलाओं के लिए महत्वपूर्ण रहेगा। मैं आप सबको महिला दिवस की हार्दिक बधाई शुभकामना देता हूं, कार्यक्रम को सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के प्रदेश चेयरमैन विश्वजीत सिंह चौहान अनिल गोस्वामी ने ने भी संबोधित किया। सर्वप्रथम चौहान द्वारा उपस्थित अतिथियों एवं विजय खिलाड़ियों का एवं उनके कोच का पुष्पमाला पहनाकर स्वागत किया मैराथन दौड़ में प्रथम स्थान शिवानी ने प्राप्त किया जिन्हें 2100 रुपये की नगद राशि देकर सम्मानित किया गया वहीं द्वितीय स्थान कुमारी लीला का रहा जिन्हें 1100 रुपए का नगद पुरुस्कार दिया गया वही तृतीय स्थल पर श्वेता रही जिन्हें ने शील्ड देकर सम्मानित किया गया। इसी के साथ अन्य खिलाड़ी नेहा परमार,प्राची,रेणुका,चंदा,करीना परमार को भी शील्ड देकर सम्मानित किया गया वही लड़कों में प्रथम स्थान आने पर हर्षित को 1100 रुपये का नगद पुरस्कार दिया गया वहीं श्रीराम,धर्मेंद्र गोस्वामी,महेंद्र और रवि को शील्ड प्रदान की गई है । इस अवसर पर पंकज वर्मा प्रशांत सिंह ठाकुर खिलाड़ियों के कोच सर्वश्री मनोजसिंह,अनुपम टोप्पो,दिनेश ठाकुर,जयवीर कुशवाह,करण चौहान,सुभाष एवं युवा कांग्रेस के साथी उपस्थित थे ।
Check Also
देवास पुलिस सायबर सेल द्वारा आम जनता के गुमे हुए मोबाईल खोजे गए
देवास। जिले में गुम हुए मोबाईलों की शिकायत प्राप्त होने से पुलिस अधीक्षक सम्पत उपाध्याय,भापुसे …