देवास । सर्व समाज जनसेवक संगठन की महत्वपूर्ण बैठक 10 नवंबर 2024 को जयप्रभा कक्ष गांधी भवन भोपाल में सम्पन्न हुई जिसमें “प्रदेश कार्यकारिणी,लोकसभा प्रभारी एवं लोकसभा अध्यक्ष तथा प्रदेश महिला कार्यकारिणी की नियुक्तियां की गई। राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रो. नंदलाल यादव, संभाग प्रभारी सुरेश सोलंकी, प्रदेश ससचिव रमेश यादव एवं वरिष्ठ समाजसेवी हरिसिंह यादव, सुरेश यादव की अनुसंशा से सर्व समाज जनसेवक संगठन द्वारा प्रमोद डोंगलिया को देवास शाजापुर लोकसभा क्षेत्र का अध्यक्ष नियुक्त किया गया। डोंगलिया द्वारा अतिशीघ्र अपने लोकसभा क्षेत्र में संगठन का विस्तार कर नियुक्तियां दी जाएंगी।प्रमोद डोंगलिया की नियुक्ति पर महंत वेदांतदास जी महाराज, जी.एस गंभीर, पत्रकार राजेश मालवीय, हुकुमसिंह बलोदिया, ललित वैद्य, मनीष ठाकुर, मनीष डांगी, अंकेश राठौर, दिनेश पोरवाल, राजेश राठौड़,आशीष भिकोन्डे, प्रदीप डोंगलिया,सरपंच अर्जुन मालवीय, रोहित सोलंकी, रवि गायकवाड़, रोहित परिहार,आदि ने हर्ष व्यक्त कर बधाईयां दी ।
Check Also
पुलिस द्वारा जुएं के अड्डे पर कार्यवाही, कवरेज करनेवाले मिडिया कर्मी के साथ जुआ संचालक द्वारा मारपीट, सभी मिडियाकर्मी पंहुचे थाने
देवास। नवागत पुलिस अधीक्षक पुनित गेहलोद के आगमन के बाद से असामाजिक तत्वों व अवैध …