देवास । शासकीय माध्यमिक विद्यालय महाकाल कॉलोनी में गणतंत्र दिवस के अवसर पर ध्वजारोहण किया गया। मुख्य अतिथि पार्षद प्रतिनिधि रवि जोशी थे विशेष अतिथि लाखन जयसवाल,आशीष मौर्य थे। प्रधानाध्यापक महेश सोनी ने अतिथियों का स्वागत किया,बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इस अवसर पर स्कूल स्टाफ सदस्य श्रीमती प्रियंका गौड़,सुश्री सूर्यवाला बघेल राजेश चौहान एवं सुश्री मोहिनी शिंदे उपस्थित थे। बच्चों को लाखन जयसवाल की ओर से मिठाई वितरण किया गया। एवं बच्चों को पुरस्कार वितरण के साथ विशेष भोज दिया गया।
Check Also
प्रमोद डोंगलिया देवास शाजापुर लोकसभा क्षेत्र के अध्यक्ष मनोनीत….
देवास । सर्व समाज जनसेवक संगठन की महत्वपूर्ण बैठक 10 नवंबर 2024 को जयप्रभा कक्ष …