बागली/ खातेगांव (सुनील योगी)। जिले के पत्रकार राजेंद्र योगी महेंद्र योगी सुरेंद्र योगी ओम प्रकाश आशीष,दीना, कैलाश नाथ,की दादी एवं सेवानिवृत्त पोस्टमैन जगदीश योगी की माताजी तथा सुरेश योगी मोनू योगी की नानी जी मथुरा बाई योगी का 104 वर्ष की उम्र में उनके गृह नगर करौंद माफी में निधन हो गया । क्षेत्रीय लोगों ने बताया कि नाथ योगी समाज की सबसे वयोवृद्ध महिला थी । मथुरा बाई उनकी इच्छा अनुसार उनका समाज की रीती अनुसार समाधि संस्कार समीप में ही नर्मदा घाट पर किया गया। ग्राम पंचायत बिजल गांव के सरपंच अखिलेश पवार, गांव पटेल जगदीश पटेल अनूप वार्ड अध्यक्ष राजेंद्र दायमा संदीप मकवाना आदि सैकड़ों लोगों ने श्रद्धांजलि अर्पित की।
Check Also
प्रमोद डोंगलिया देवास शाजापुर लोकसभा क्षेत्र के अध्यक्ष मनोनीत….
देवास । सर्व समाज जनसेवक संगठन की महत्वपूर्ण बैठक 10 नवंबर 2024 को जयप्रभा कक्ष …