Breaking News

गाजरा गियर्स के कर्मचारी ने अपने लगन एवं समर्पण से शहर में बनाई अपनी खास पहचान

देवास(महेश सोनी)। गजरा गियर कंपनी स्टेशन रोड में काम करने वाले संजय सरल शहर के एक ऐसे नैसर्गिक कलाकार हैं जो कि कला की विभिन्न विधाओं में अपने आप को साबित करते आए हैं। संजय सरल बहुमुखी प्रतिभा में अपने आपको आज़माते ज़रूर हैं,फिर भले गीत,कहानियां लिखने हों या फिर मिट्टी की मूर्तियों पर काम करना हो उनको देवास से विशेष लगाव है इसलिए वे यहीं रहते हुए बिना किसी आर्थिक व्यवस्था एवं विपरीत परिस्थितियों के बावजूद अपने आपको साबित करते हैं। उन्होंने पिछले कुछ वर्षों में ही यूट्यूब के माध्यम से फिल्में बनाने का हुनर सीखा और अपना फिल्मी सफ़र शुरू किया। आपने अभी तक 6 शॉर्ट फिल्मों का निर्माण किया है। स्वच्छता मिशन पर आधारित आपकी शॉर्ट फिल्म नगर निगम प्रतियोगिता में लगातार तीसरे वर्ष भी प्रथम स्थान पर रही।
संस्था शब्द सरगम के माध्यम से उन्होंने नगर एवं अन्य जिलों के लोगों को सु मधुर संगीत सुनाया। साथी समाज सेवा करने के जज्बे ने उन्हें प्रेरित किया और उन्होंने शासकीय विद्यालय में पढ़ने वाले विद्यार्थियों के लिए एक शानदार उदाहरण प्रस्तुत किया और प्रतिवर्ष उन बच्चों के लिए स्टेशनरी सहित कंप्लीट बैग वितरण का बीड़ा उठाया जो आज तक निरंतर जारी है अभी तक 1400 बच्चों को बैग वितरण कर चुके हैं और इस वर्ष 351 बच्चों को किया जाएगा। मधुर स्वभाव के धनी एवं समाज के प्रति अच्छी सोच रखनेवाले संजय सरल को आज हर वर्ग पहचानता है। मध्यम वर्गीय परिवार का यह व्यक्ति अपनी लगन और हिम्मत से आज एक खास पहचान बनाए हुए हैं।

About Rajesh Malviya

Reporter since last 25 years..

Check Also

देवास पुलिस सायबर सेल द्वारा आम जनता के गुमे हुए मोबाईल खोजे गए

देवास। जिले में गुम हुए मोबाईलों की शिकायत प्राप्त होने से पुलिस अधीक्षक सम्पत उपाध्याय,भापुसे …

error: Content is protected !!