Breaking News

जिले की सबसे कम उम्र की सरपंच के साथ हो रही धोखाधड़ी,जनसुनवाई में पंहुची सरपंच,कलेक्टर ने दिए FIR करने के निर्देश


देवास । मंगलवार को जनसुनवाई में एक सरपंच पंहुची कलेक्टर के समक्ष,बताया मैं अजा से सरपंच हूँ तो मुझे मेरी पंचायत में काम नही कृने दिया जा रहा है, मुझे जान से मारने की धमकी तक दी जा रही है। ये शब्द है देवास जिले के उत्तर भाग में स्थिति ग्राम निपानिया को सरपंच शकुंतला पवार के जो इन दिनों भारी संकट के दौर से गुजर रही है।उनके आफिस में उनके नाम की जाली सील और लेटर पैड बनाकर ग्राम सहायक सोहनसिंह गौड़ उन्हे बदनाम करने पर तुला है जो सहायक के पद पर ग्राम पंचायत में कार्यरत हैं।
शकुंतला ने उसकी इस बात का विरोध कर उसकी शिकायत की तो उसे ग्रामवासियों के साथ जान से मारने तक धमकियां मिल रही है। शकुंतला का कहना है कि मेरे जाली हस्ताक्षर और सील से सोहानसिंह कोई भी गलत कार्य कर मुझे बदनाम कर फंसा सकता हैं। शिवराजसिंह के पंचायती राज में एक सबसे कम उम्र की युवा महिला सरपंच के साथ हो रही ज्यादती पर कलेक्टर ने संज्ञान लिया है SP से बात कर शकुंतला को FIR दर्ज करवाने के दिए निर्देश। वहीं सरपंच ने बताया कि पंचायत मे लोगों ने अतिक्रमण भी कर रखा है।

About Rajesh Malviya

Reporter since last 25 years..

Check Also

एक्ट ईव फाउंडेशन द्वारा आयोजित सुनहरे दौर के गीतों का देर रात तक आनंद लेते रहे श्रोता…..

देवास। शहर की सामाजिक संस्था एक्ट-ईव फाउंडेशन द्वारा रविवार को आयोजित सदाबहार गीतों की शाम …

error: Content is protected !!