Breaking News

आबकारी विभाग ने दबिश देकर 6 पेटी अंग्रेजी शराब ले जाते मोटरसाइकिल सहित आरोपी को धरदबोचा

देवास । जिला कलेक्टर ऋषव गुप्ता के निर्देश पर एवं जिला आबकारी अधिकारी श्रीमती वंदना पांडेय एवं सहायक जिला आबकारी अधिकारी दिलीप कनासे मार्गदर्शन में मदिरा का अवैध रुप से निर्माण,संग्रहण एवं विक्रय कर रहे हैं लोगों के विरुद्ध विशेष अभियान चलाया जा रहा है जिसमें –
*वृत्त देवास अ*में दिनांक 17.12.2022 को मुखबिर सूचना के आधार पर राजोदा बाईपास चौराहे के पास मोटर साइकिल क्रमांक एमपी 41 बी 5004 पर 06 पेटी विदेशी मदिरा व्हिस्की कुल 53.64 बल्क लीटर का अवैध रूप से परिवहन करते हुए जयेश नागर पिता मनोहर नागर निवासी जैतपुरा को पकड़ा गया,तथा उसका एक साथी फरार हो गया है जिसकी तलाश जारी है,आरोपी के विरूद्ध मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1) क एवं 34(2) के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया,जप्त वाहन एवं मदिरा का बाजार मूल्य 73400 रूपये है। उक्त कार्यवाही में आबकारी उपनिरीक्षक प्रेम यादव मुख्य आरक्षक राजाराम रैकवार आरक्षक सनत कुमार एवं किशोर सिसोदिया सम्मिलित थे,इस प्रकार की कार्यवाही लगातार जारी रहेगी।

About Rajesh Malviya

Reporter since last 25 years..

Check Also

देवास पुलिस सायबर सेल द्वारा आम जनता के गुमे हुए मोबाईल खोजे गए

देवास। जिले में गुम हुए मोबाईलों की शिकायत प्राप्त होने से पुलिस अधीक्षक सम्पत उपाध्याय,भापुसे …

error: Content is protected !!