Breaking News

वाकई में अव्यवस्थित अतिक्रमण शहर को भद्दा बनाता है … बजाज

बागली (सुनील योगी)। नवागत कलेक्टर ऋषभ गुप्ता के साहसिक प्रयास के चलते हाटपिपलिया एवं कांटाफोड़ क्षेत्र में अतिक्रमणकारियों के बड़े हुए हौसले ध्वस्त करते हुए संबंधित नगर क्षेत्र को बड़ी राहत दी है। इस कार्य के लिए नवागत जिलाधीश ऋषभ गुप्ता की जितनी प्रशंसा की जाए वह कम है। उक्त बातें व्यापारी संघ के पूर्व अध्यक्ष राजेश बजाज ने बताया कि अतिक्रमण किसी भी प्रकार का हो लेकिन शहर को भद्दा करता है। इशारों ही इशारों में बताया कि बागली में माफिया अतिक्रमण अधिक है। बाहुबली लोगों ने जानबूझकर अव्यवस्थित अतिक्रमण कर उस पर रखी गुमटीया या बनी हुई दुकानों को किराए पर दे दिया है। ऐसे भी गुमटी माफिया है। जिन्होंने पांच से ज्यादा अतिक्रमण अलग-अलग स्थानों पर है और घर बैठे हजारों रुपए किराया ले रहे हैं। नगर को स्वच्छ और स्वस्थ बनाना है तो यह परंपरा टूटनी चाहिए। थाना चौराहा,शिवाजी चौराहा गांधी चौक,छतरपुरा रोड बेहरी फाटा,या जटाशंकर मार्ग पर अथवा बहरी भोमियाजी मार्ग पर कृषकों का सड़कों की ओर बढ़ रहा अति क्रमण। सब शहर को भद्दा कर रहे हैं। हाल ही में नगर के संभ्रांत परिवार में विवाह समारोह आयोजित था जहां पर महाराष्ट्र से 3 बस में भरकर मेहमान आए लेकिन अतिक्रमण के चलते वह बसे विवाह स्थल से दूर खड़ी की गई। उसी प्रकार ट्रांसपोर्ट की मालवाहक गाड़ी भी संबंधित दुकानों से बहुत दूर खड़ी की जाती है अतिक्रमण के चलते वह नगर में घुस ही नहीं पाती। काश नवागत जिलाधिकारी कलेक्टर ऋषभ गुप्ता बागली के अतिक्रमण को भी मुक्त कराने में मदद कर दे।

About Rajesh Malviya

Reporter since last 25 years..

Check Also

देवास पुलिस सायबर सेल द्वारा आम जनता के गुमे हुए मोबाईल खोजे गए

देवास। जिले में गुम हुए मोबाईलों की शिकायत प्राप्त होने से पुलिस अधीक्षक सम्पत उपाध्याय,भापुसे …

error: Content is protected !!