बागली (सुनील योगी)। शासन के निर्देशानुसार रानी लक्ष्मीबाई आत्म रक्षा प्रशिक्षण अंतर्गत बागली कन्या हाईस्कूल में भी बालिकाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए प्रशिक्षकों द्वारा कराटे सिखाए जा रहे हैं विद्यालय परिवार में 200 छात्राएं अध्यापन कार्य कर रही है प्रति दिवस अलग-अलग छात्राओं के ग्रुप को 1 घंटे के लिए हाई स्कूल भवन की छत पर कराटे की ट्रेनिंग दी जा रही है ट्रेनर नेहा परिहार ने बताया कि आत्मरक्षा के लिए कराटे सीखना और आपातकालीन स्थिति में किसी की पकड़ से छूटना आज के समय की मांग है । शासन के निर्देशानुसार शाम को 3:00 से 4:00 बजे तक 1 घंटे का पीरियड कराटे सिखाने का रहता है। विद्यालय परिवार के शिक्षक शिक्षिका भी इस अभियान में सहयोग करते हैं । गौरतलब है कि 181 हाई स्कूल मैं कुल 27 स्कूली संस्थाओं का चयन इस प्रशिक्षण के लिए किया गया जिसमें बागली कन्याएं स्कूल शामिल है संस्था के प्राचार्य वासुदेव जोशी ने बताया कि कराटे सीखने के लिए छात्राओं में भी उत्साह है कुछ छात्राएं तो पुलिस विभाग एवं सेना विभाग वन विभाग में जाने की तैयारी भी कर रही है। और यह प्रशिक्षण शारीरिक स्वास्थ्य की दृष्टि से भी उचित है। वर्तमान में शैक्षणिक सत्र चल रहा है इसलिए अलग-अलग कक्षाओं को अलग-अलग समय दिया जाता है बाकी छात्राएं अध्यापन कार्य करती है एक बार में 40 से 50 छात्राएं प्रशिक्षण प्राप्त करती है।
Check Also
एक्ट ईव फाउंडेशन द्वारा आयोजित सुनहरे दौर के गीतों का देर रात तक आनंद लेते रहे श्रोता…..
देवास। शहर की सामाजिक संस्था एक्ट-ईव फाउंडेशन द्वारा रविवार को आयोजित सदाबहार गीतों की शाम …