धार (संदीप सोनगरा)। शहर में आज सुबह छात्रों को इंदौर से धार लेने आई निजी कॉलेज संस्थान की बस द्वारा छात्रों की सूझबूझ से बड़ी घटना होने से बच गई।
दरअसल इंदौर के निजी कॉलेज सेज यूनिवर्सिटी की बस रोजाना धार से छात्रों को इंदौर सेज यूनिवर्सिटी ले जाने के लिए आती है। आज सुबह करीब 8 बजे बस क्रमांक एमपी 09 एफ ए 6223 छात्रों को बैठाकर ले जा रही तब चालक ने तेज गति से बस को चलाया इस दौरान इंदर बैठे घबराए छात्रों ने चालक से बस को आदर्श सड़क पर डाक बंगले के पास रूकवाया और बस चालक को उतारा गया। चालक से बात चीत करने पर पता चला कि नशे में धुत्त चालक अंधगति से बस को दौड़ा रहा था। छात्रों के चालक का विरोध किया तो नशे में धुत्त बस चालक मौके से बस छोड़ कर भाग गया।
छात्र छात्राओं से चर्चा करने पर पता चला कि 10 बजे कॉलेज में क्लास शुरू हो जाती है। छात्र छात्राओं की सूझबूझ से आज बड़ी दुर्घटना होने से बच गई।
ज्ञात रहे कि एमपी में वाहनों की रफ्तार पर लगाम लगाने में प्रशासन नाकाम साबित हो रहा है आए दिन प्रदेश में वाहन दुर्घटना के मामले हो रहे है।
Check Also
प्रमोद डोंगलिया देवास शाजापुर लोकसभा क्षेत्र के अध्यक्ष मनोनीत….
देवास । सर्व समाज जनसेवक संगठन की महत्वपूर्ण बैठक 10 नवंबर 2024 को जयप्रभा कक्ष …