Breaking News

‘‘विधि दिवस एवं भारत-लोकतंत्र की जननी’’ विषय पर कार्यक्रम का आयोजन


देवास। दिनांक 26.11.2022 को शासकीय विधि महाविद्यालय,देवास में विधिक सहायता केन्द्र,जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देवास एवं महामहिम राज्यपाल के निर्देषानुसार उक्त दिवस को भारत लोकतंत्र की जननी विषय पर कार्यक्रम आयोजित किये जाने का निर्देष दिया गया था उसके परिपालन में 26 नवम्बर 2022 संविधान दिवस/विधि दिवस के उपलक्ष्य में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, देवास द्वारा‘‘मूल अधिकार एवं मूल कर्तव्य एक सिक्के के दो पहलू’’ विषय पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।  
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रभातकुमार मिश्रा,प्रधान जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, देवास तथा विषेष अतिथि प्रथम वर्ग न्यायिक मजिस्ट्रेट एवं जिला एवं सत्र न्यायालय,देवास के डिस्ट्रिक रजिस्ट्रार यशपालसिंह एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.अजयकुमार चौहान द्वारा की गई। कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती के चित्र एवं बाबा भीमराव अम्बेडकर के चित्र पर मार्ल्यापण कर, सरस्वती वंदना उपरांत अतिथियों को पुष्पगुच्छ से स्वागत किया गया एवं अतिथियों को स्मृति चिन्ह महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.अजयकुमार चौहान द्वारा देकर किया गया। कार्यक्रम के अनुक्रम में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.अजयकुमार चौहान द्वारा विषय प्रवेश किया और महाविद्यालय का संक्षिप्त परिचय देते हुऐ न्याय की भूमिका में अधिवक्ता,शिक्षक और विद्यार्थियों के महत्व पर प्रकाश डाला।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री प्रभातकुमार मिश्रा,प्रधान जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण,देवास तथा विषेष अतिथि प्रथम वर्ग न्यायिक मजिस्ट्रेट एवं जिला एवं सत्र न्यायालय, देवास के डिस्ट्रिक रजिस्ट्रार यशपालसिंह ने सम्बोधित करते हुए कहा कि संविधान की उद्देषिका एवं मौलिक कर्तव्य की महत्ता विद्यार्थियों को अपने व्यावसायिक जीवन में अनुशासन,निरन्तर अध्ययन एवं विधिक सेवा से संबंधित जानकारी प्रदान की, जिससे विद्यार्थी अच्छे अधिवक्ता बनने के साथ-साथ,देष के अच्छे नागरिक बने और भारत के विकास में अमूल्य योगदान दे सके।
उक्त निबंध प्रतियोगिता में विजेता प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि प्रधान जिला न्यायाधीष श्री प्रभात कुमार मिश्रा, द्वारा अपने हाथों से प्रमाण-पत्र वितरित किये गये। प्रथम विजेता बबीता चौहान, द्वितीय विजेता पीयुष प्रजापति एवं तृतीय विजेता राबिनसिंह कटारे रहे। कार्यक्रम का संचालन सुश्री रूपल मिश्रा द्वारा किया गया एवं आभार प्रदर्शन प्रो.चाँदमल भालोट, सहायक प्राध्यापक ने माना।

About Rajesh Malviya

Reporter since last 25 years..

Check Also

एक्ट ईव फाउंडेशन द्वारा आयोजित सुनहरे दौर के गीतों का देर रात तक आनंद लेते रहे श्रोता…..

देवास। शहर की सामाजिक संस्था एक्ट-ईव फाउंडेशन द्वारा रविवार को आयोजित सदाबहार गीतों की शाम …

error: Content is protected !!