बागली (सुनील योगी)। गुरुवार को हाटपिपलिया सहकारी संस्था में खाद्य वितरण व्यवस्था में लॉगइन पासवर्ड की परेशानी आ रही थी। इसके चलते किसानों के नाम ऑनलाइन नहीं दिखने के कारण पर्याप्त खाद व्यवस्था होने के बाद भी सेल्समैन द्वारा वितरण नहीं किया जा रहा था। किसानों द्वारा मामला हाटपिपलिया तहसीलदार सत्येंद्र बैरवा तक पहुंचाया। उन्होंने भी जमीनी हकीकत जानकर लॉगइन पासवर्ड सुधारने की बात कहकर इतिश्री कर ली। शाम को छत्रपति टाइम्स में खबर प्रकाशन होने के बाद नवागत जिलाधीश ऋषव गुप्ता ने रात्रि में मामले को संज्ञान में लिया और बागली अनुविभागीय अधिकारी एसआर सोलंकी ने भी सक्रियता दिखाते हुए लॉगइन पासवर्ड बदलकर खाद वितरण प्रणाली की राह आसान कर दी। संभवतः हाटपिपलिया सहकारी संस्था में लॉगइन पासवर्ड के जरिए नामांकित किसानों को खाद वितरण कर दिया जाएगा। किसान संघ के अध्यक्ष गोवर्धन पाटीदार ने इस सक्रियता के लिए नवागत जिलाधिकारी ऋषव गुप्ता एवं बागली अनुविभागीय अधिकारी एसआर सोलंकी व छत्रपति टाइम्स का का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि छोटी सी तकनीकी समस्या आने पर किसानों को बहुत परेशानी आ रही थी। जो छत्रपति टाइम्स ने इसे प्रमुखता से प्रकाशित किया,और जवाबदार लोगों ने इसका हल निकाल दिया। हालांकि इन सभी समस्याओं के चलते किसान विगत 2 दिनों से परेशान नजर आ रहे थे वर्तमान में आट्टू के सहकारी संस्था में 17 सौ बोरी खाद का स्टॉक है। यह वितरण होने के बाद और खाद आने की संभावना है। इस संबंध में बागली अनुविभागीय अधिकारी एसआर सोलंकी ने कहा कि कुछ समस्याएं तकनीकी रूप से आ जाती है लेकिन इसे मिलजुल कर हल किया जा सकता है हम किसानों के साथ हैं आनेवाले समय में ऐसी कोई समस्या नहीं आने दी जाएगी ।
Check Also
पुलिस द्वारा जुएं के अड्डे पर कार्यवाही, कवरेज करनेवाले मिडिया कर्मी के साथ जुआ संचालक द्वारा मारपीट, सभी मिडियाकर्मी पंहुचे थाने
देवास। नवागत पुलिस अधीक्षक पुनित गेहलोद के आगमन के बाद से असामाजिक तत्वों व अवैध …