Breaking News

नारीशक्ति का तृतीय प्रांतीय अधिवेशन कल से देवास में

देवास । भारतीय स्त्री शक्ति का तृतीय प्रांतीय अधिवेशन दि . 30-31 अक्टूबर को देवास में होने जा रहा है । संगठन मूल रूप से महिलाओं की शिक्षा,स्वास्थ्य,समानता,सुरक्षा,समान व स्वावलंबन के लिए कार्यरत है । इस संगठन की स्थापना 15 मई 1988 को मुंबई में हुई । वर्तमान में मध्यप्रदेश सहित 19 राज्यों में तथा म.प्र. में 25 स्थानों पर कार्य व संपर्क है । संगठन की रचना राष्ट्रीय स्तर,राज्य स्तर व जिला स्तर की है । तीन वर्षों में प्रांतीय व राष्ट्रीय अधिवेशन दो दिवसीय होकर 30 अक्टूबर 2022 प्रातः 11 बजे से 31 अक्टूबर सायं 4 बजे तक रहेगा । इन दो दिनों में उद्घाटन व समापन सत्र के अतिरिक्त 6 अन्य सत्र होंगे जिनमें भारतीय स्त्री शक्ति की विकास योजना मध्य प्रदेश में भारतीय स्त्री शक्ति की विकास यात्रा,मध्यप्रदेश में भारतीय स्त्री शक्ति,समसामयिक विषयों पर गटशः चर्चा के साथ स्वास्थ्य,कानून व सामाजिक कार्य के विशेषज्ञों का साक्षात्कार सम्मिलित है । रात्रि में मनोरंजन सत्र रहेगा,जिसमें सभी स्थानों की प्रतिभागी अपनी प्रस्तुति देगी साथ ही देवास की प्रसिद्ध सांस्कृतिक संस्था घुंघरू की प्रतिभावान कलाकारों की सांस्कृतिक प्रस्तुति होगी । अधिवेशन में मुख्य रूप से भारतीय स्त्री शक्ति की राष्ट्रीय अध्यक्ष शैलजा जी अंधारे तथा राष्ट्रीय सह सचिव हर्षदा सुपेकर विशेष रूप से उपस्थित रहेगी । साथ ही प्रदेश के लगभग 25 स्थानों में 100 से अधिक कार्यकर्ता सम्मिलित होंगी । संगठन के विधान अनुसार अधिवेशन में नवीन कार्यकारिणी की घोषणा की जावेगी व अधिवेशन स्मारिका स्वयं सिद्धा तथा ” स्वतंत्र भारत की ओर की सुखद अनुभूति पुस्तिका का विमोचन किय जावेगा । इस पुस्तिका में 85 वर्ष से अधिक आयु की महिलाओं का साक्षात्कार लेकर उनके स्वतंत्रता की पहली सुबह के अनुभव सांझा किये जाएंगे । अधिवेशन हेतु स्वागत समिति व संचालन समिति का गठन किया जा चुका है । अधिवेशन संयोजक गीतांजली चौरसिया व सह संयोजक पूर्वा महाजन को बनाया गया हैं । वहीं व्यवस्था प्रमुख श्रीमती रमा यार्दी सभी प्रकार की व्यवस्थाएं सुचारू बनाएंगी । अधिवेशन की तैयारी हेतु विगत दो माह से प्रांत संगठन मंत्री सुश्री वीण पेठणकर व प्रदेश अध्यक्ष किरण शर्मा के साथ इंदौर व देवास की कार्य तैयारी कर रही हैं ।

About Rajesh Malviya

Reporter since last 25 years..

Check Also

एक्ट ईव फाउंडेशन द्वारा आयोजित सुनहरे दौर के गीतों का देर रात तक आनंद लेते रहे श्रोता…..

देवास। शहर की सामाजिक संस्था एक्ट-ईव फाउंडेशन द्वारा रविवार को आयोजित सदाबहार गीतों की शाम …

error: Content is protected !!