खातेगांव । नेमावर रोड़ तथा सीहोर रोड़ स्थित भागवती ढाबा, माधव ढाबा,पुष्पदीप ढाबा,आकर्षक ढाबा,पटेल ढाबा,काका ढाबा आदि पर दबिश दी गई जिसमें 05 प्रकरण मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम के तहत पंजीबद्ध किए गए
कलेक्टर चंद्रमौली शुक्ला एवं पुलिस अधीक्षक डॉ शिवदयाल सिंह के निर्देश एवं जिला आबकारी अधिकारी श्रीमती वंदना पाण्डेय के मार्गदर्शन में दिनांक 14.10.2022 को आबकारी विभाग एवं पुलिस द्वारा संयुक्त कार्यवाही नशामुक्ति अभियान के तहत की गई कार्यवाही में 05 प्रकरण दर्ज किए गए, कार्यवाही में 82 बोतल बियर मदिरा,75 पाव देशी मदिरा प्लेन,16 पाव अंग्रेजी मदिरा जप्त की गई जिसका बाजार मूल्य लगभग 22700 रूपये है।
उक्त कार्यवाही में सहायक जिला आबकारी अधिकारी दिलीप कनासे,आबकारी उपनिरीक्षक उमेश स्वर्णकार,विजय कुचेरिया,दिनेशभार्गव,आबकारी आरक्षक शंकरलाल परते,अरविंद जिनबाल,संगीता यादव,खातेगांव थाना पुलिस उपनिरीक्षक नारायणदास,आरक्षक श्याम,सैनिक हेमचंद तथा महिलाआरक्षक शानू साहू आदि आबकारी एवं पुलिस स्टॉफ सम्मिलित थे,
Check Also
एक्ट ईव फाउंडेशन द्वारा आयोजित सुनहरे दौर के गीतों का देर रात तक आनंद लेते रहे श्रोता…..
देवास। शहर की सामाजिक संस्था एक्ट-ईव फाउंडेशन द्वारा रविवार को आयोजित सदाबहार गीतों की शाम …