Breaking News

एक्ट-ईव फाउंडेशन ने बच्चों को स्वच्छ हाथों का सबक याद दिलाया

देवास । शहर की सामाजिक संस्था एक्ट-ईव एजुकेशन एंड सोशल वेलफेयर सोसायटी ने आज शनिवार को विश्व हाथ धुलाई दिवस पर बच्चों के बीच एक कार्यक्रम आयोजित कर उन्हें स्वच्छ हाथों का महत्व बताते हुए सबक याद दिलाया।
वर्ल्ड हैंड वाशिंग डे पर संस्था द्वारा यह कार्यक्रम चिमनाबाई प्राथमिक व माध्यमिक स्कूल की बालिकाओं के बीच आयोजित किया गया था । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शिक्षाविद विजय श्रीवास्तव थे। संस्था अध्यक्ष मोहन वर्मा व सचिव किशोर असनानी ने बताया कि कोरोना काल के बाद स्थितियां सामान्य होते जाने के बीच
मास्क,सोशल डिस्टेंसिंग और बार बार हाथों को धोने की आदतें खत्म सी हो गई हैं मगर स्वच्छ हाथों का महत्त्व कभी खत्म होने वाला नहीं है। इसीलिए विश्व हाथ धुलाई दिवस पर स्कूली बच्चों के बीच ये कार्यक्रम आयोजित किया गया।
मोहन वर्मा ने बच्चों को कहा कि न सिर्फ वे हाथों को साफ रखने की आदत को बनाये रखे बल्कि माता पिता को भी इस सबके की याद दिलाते रहें। खाने पीने की चीजों को धोकर खाना, हाथों को साबुन से बार बार धोना बीमारियों से बचाव का उपाय है । विजय श्रीवास्तव ने कहा कि हाथों को अच्छे से धोकर और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करके छोटे बच्चे बड़ा काम कर सकते हैं । इस अवसर पर बच्चों ने अतिथियोँ के बीच सही तरीके से हाथ धोने की प्रक्रिया का प्रदर्शन भी किया। संस्था द्वारा स्कूल को हाइजीन किट और बच्चों को टॉफी भी वितरित की।
कार्यक्रम में प्रदीप शर्मा,योगेंद्रसिंह चावड़ा,देवकरण परमार,अमल बेरा,पप्पू शर्मा,मनीषा असनानी,वंदना शर्मा सहित अनेक सदस्य उपस्थित थे। अतिथियोँ का स्वागत प्राचार्य दीपक शुक्ला व स्कूल स्टाफ ने किया तथा आभार प्रदीप शर्मा ने माना।

About Rajesh Malviya

Reporter since last 25 years..

Check Also

एक्ट ईव फाउंडेशन द्वारा आयोजित सुनहरे दौर के गीतों का देर रात तक आनंद लेते रहे श्रोता…..

देवास। शहर की सामाजिक संस्था एक्ट-ईव फाउंडेशन द्वारा रविवार को आयोजित सदाबहार गीतों की शाम …

error: Content is protected !!