Breaking News

सिविल लाइन में किया श्रीमंत गायत्री राजे पवार का स्वागत

देवास। विधायक श्रीमंत गायत्री राजे पवार बबलू श्रीवास्तव मंगल श्री सरकार वाले एवं स्वाति श्रीवास्तव के निवास स्थान सिविल लाइन पर पधारे । उक्त कार्यक्रम में महापौर प्रत्याशी गीता दुर्गेश अग्रवाल वार्ड क्रमांक 26 के पार्षद पार्षद प्रत्याशी रवि जैन, महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष राखी झालानी के साथ पूर्व पार्षद उषा बुंदेला भी पधारी। इस अवसर पर श्रीमंत द्वारा देवास के विकास की परिकल्पना को प्रस्तुत करते हुए भविष्य की विकास योजनाओं के विषय पर विस्तार से चर्चा कर अवगत कराया । उन्होंने आश्वासन दिया कि आपकी समस्याओं का समाधान निश्चित रूप से किया जाएगा मैं आपके बीच में विधायक एवं जनप्रतिनिधि की हैसियत से प्रस्तुत नहीं होती हूं बल्कि मैं आपकी मित्र की हैसियत से आती हूं । आपने बताया कि देवास का हम सबको मिलकर चहुमुखी विकास करना है और सभी वर्गों का ध्यान रखकर कार्य करना है। हम सब मिलकर देवास का नव निर्माण करने जा रहे हैं इसमें आप सबका सहयोग और साथ बेहद जरूरी है सबका साथ सबका विकास तभी संभव हो सकेगा। स्वास्थ्य ,सुरक्षा शिक्षा,और जनमानस की समृद्धि के मिशन पर हमें काम करना है हम सबको खुशहाल देखना चाहते हैं। उक्त कार्यक्रम में सिविल लाइन के साथ-साथ देवास शहर की गणमान्य नागरिक एवं मात्र शक्तियां उपस्थित रहे।

About Rajesh Malviya

Reporter since last 25 years..

Check Also

पुलिस द्वारा जुएं के अड्डे पर कार्यवाही, कवरेज करनेवाले मिडिया कर्मी के साथ जुआ संचालक द्वारा मारपीट, सभी मिडियाकर्मी पंहुचे थाने

देवास। नवागत पुलिस अधीक्षक पुनित गेहलोद के आगमन के बाद से असामाजिक तत्वों व अवैध …

error: Content is protected !!