Breaking News

नाबालिक का बुरी नियत से हाथ पकडकर हमला करने वाले को सजा

शाजापुर। विशेष न्या‍याधीश,लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम एवं चतुर्थ अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश, शाजापुर म.प्र.द्वारा आरोपी अर्जुन राजपूत पिता मनोहरसिंह, आयु 19 वर्ष निवासी ग्राम रिछोदा थाना सुनेरा जिला शाजापुर म.प्र.को भादवि की धारा 452 में दोषी पाते हुए 1 वर्ष के सश्रम कारावास एवं 1000 रू के अर्थदण्ड,भादवि की धारा 354 में दोषी पाते हुए 1 वर्ष का सश्रम कारावास एवं 500 रू के अर्थदण्ड, लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम की धारा 11/12 में दोषी पाते हुए 1 वर्ष का सश्रम कारावास एवं 1000 रू के अर्थदण्ड,अनुसूचित जाति तथा अनुसूचित जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम की धारा 3(1)(w-ii) में दोषी पाते हुए 1 वर्ष का सश्रम कारावास एवं 500 रू के अर्थदण्ड एवं अनुसूचित जाति तथा अनुसूचित जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम की धारा 3(2)(v-a) में दोषी पाते हुए 1 वर्ष का सश्रम कारावास एवं 1000 रू के अर्थदण्ड से दण्डित किया गया।
जिला मीडिया प्रभारी सचिन रायकवार एडीपीओ शाजापुर ने बताया कि दिनांक 02/03/2019 को लगभग 02:30 बजे दिन में पीडिता उसके घर के पास वाले हैंडपंप से डिब्बे में पानी भरकर घर आ रही थी,तभी आरोपी अर्जुन उसके पीछे-पीछे आ गया। पीडिता घर में आ गई तो अर्जुन भी उसके घर में पीछे–पीछे आ गया व दरवाजा बंद कर लिया। आरोपी ने बुरी नियत से पीडिता का हाथ पकडकर मरोड़ दिया। आरोपी ने धक्का देकर पीडिता को गिरा दिया, उसका मुंह अपने हाथ से दबा दिया। पीडिता के चिल्लाने की आवाज सुनकर उसके पापा आ गए तो अर्जुन उसे छोड़कर भाग गया। उसके बाद उसने घटना अंकल-आंटी व मम्मी को बताई। उक्त घटना की रिपेार्ट थाना सुनेरा पर की थी। थाना सुनेरा के द्वारा रिपोर्ट दर्ज कर सम्पूर्ण अनुसंधान पश्चात चालान सक्षम न्या‍यालय में प्रस्तुत किया गया। देवेन्द्रकुमार मीणा, डीपीओ.शाजापुर के मार्गदर्शन में शासन की ओर से पैरवी प्रतिक श्रीवास्तव,एडीपीओ शाजापुर के द्वारा की गई। न्यायालय ने अभियोजन के द्वारा प्रस्तुुत साक्ष्य एवं तर्कों से सहमत होते हुए आरोपी को दण्डित किया ।

About Rajesh Malviya

Reporter since last 25 years..

Check Also

प्रमोद डोंगलिया देवास शाजापुर लोकसभा क्षेत्र के अध्यक्ष मनोनीत….

देवास । सर्व समाज जनसेवक संगठन की महत्वपूर्ण बैठक 10 नवंबर 2024 को जयप्रभा कक्ष …

error: Content is protected !!