Breaking News

आगामी पंचायत चुनाव में भारतीय जनता पार्टी कोई कोर कसर नहीं छोड़ेगी

देवास। आगामी पंचायत चुनाव में भारतीय जनता पार्टी कोई कोर कसर नहीं छोड़ेगी। पार्टी सारी तैयारियां व्यापक पैमाने पर करते हुए चुनाव जीतने के लिए मैदान में उतरेगी। इस संबंध में भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय पर बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में देवास के प्रभारी पारस जैन विशेष रूप से उपस्थित रहे।
भाजपा जिला प्रवक्ता धर्मेंद्र चौधरी ने बताया कि पंचायत चुनाव की व्यापक तैयारी भारतीय जनता पार्टी कर रही है। इसके लिए बैठक में तय किया गया है कि प्रारंभिक स्तर पर चुनाव संचालन के लिए जिला समिति,जनपद स्तरीय समिति का गठन, वार्ड के संयोजक एवं सहसंयोजक बनाने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है।
भाजपा जिलाध्यक्ष राजीव खंडेलवाल ने बताया कि पार्टी पंचायत एवं नगरीय निकाय दोनों ही चुनाव में कोई कोर कसर नहीं छोड़ेगी। खंडेलवाल ने बताया कि पार्टी ने दोनों चुनावों के लिए अपनी तैयारियों को पूरा कर लिया है। पार्टी के सभी कार्यकर्ता और वरिष्ठ पदाधिकारी लगातार तैयारियों में जुटे हुए हैं। सभी को विभिन्न कार्यों का विभाजन भी किया जा चुका है।
बैठक में विधायक गायत्रीराजे पवार,मनोज चौधरी,आशीष शर्मा एवं पहाड़सिंह कन्नोजे व अन्य पदाधिकारी मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

About Rajesh Malviya

Reporter since last 25 years..

Check Also

प्रमोद डोंगलिया देवास शाजापुर लोकसभा क्षेत्र के अध्यक्ष मनोनीत….

देवास । सर्व समाज जनसेवक संगठन की महत्वपूर्ण बैठक 10 नवंबर 2024 को जयप्रभा कक्ष …

error: Content is protected !!