Breaking News

चौकी टोंककला पुलिस की कार्यवाही बिना परिवहन अनुज्ञा पत्र के अवैध लकड़ी परिवहन करते वाहन जप्त

चिडावद (नन्नु पटेल)। दिनांक 20.05.2022 को रात्रि में हाइवे पेट्रोलिंग के दौरान चौकी टोंककला स्टाफ के द्वारा एक वाहन क्रमांक डीएल 1 एलपी 9699 को चेक करने पर उसमे बबूल चिरान की लकड़ी करीब 50 क्विंटल होना पायीं गई। वाहन चालक राहुल पिता मानसिंह निवासी मक्सी के द्वारा उक्त लकड़ी के बारे में कोई वेध दस्तावेज,परिवहन अनुज्ञा पत्र नही होना बताया,लकड़ी को मक्सी से इंदौर ले जाना बताया। बिना परिवहन अनुज्ञापत्र के बबूल एंव आम की लकड़ी परिवहन करते पाए जाने से उक्त वाहन को चौकी परिसर लाकर खड़ा किया गया एंव अग्रिम कार्यवाही हेतु डिप्टी रेंजर टोंकखुर्द दक्षिण राजेन्द्र ठाकुर को सुचना दी गई,वन विभाग ने मौके पर पहुँच कर मध्यप्रदेश वन उपज परिवहन अधिनियम 2000 के अंर्तगत वाहन एंव लड़की करीब 50 क्विंटल कीमत 4,00000 को जप्त की गई एंव वाहन चालक के विरुद्ध प्रकरण कायम किया गया।

About Rajesh Malviya

Reporter since last 25 years..

Check Also

देवास पुलिस सायबर सेल द्वारा आम जनता के गुमे हुए मोबाईल खोजे गए

देवास। जिले में गुम हुए मोबाईलों की शिकायत प्राप्त होने से पुलिस अधीक्षक सम्पत उपाध्याय,भापुसे …

error: Content is protected !!