टोंकखुर्द । टोंकखुर्द मुख्यालय के ग्राम देवली डेम के समीप गत दिनों कुछ आरोपियों के द्वारा गायों की हत्या कर उनके अवशेष खेत में फेंक दिए थे। इस मामले को लेकर पूर्व में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था। एक आरोपी घटना के बाद से फरार था। जिसे बुधवार को टोंकखूर्द थाना पुलिस ने पत्थर मुण्डला जिला इंदौर से गिरफ्तार कर लिया है। उल्लेखनीय है कि फरार आरोपी पर 10 हजार रूपए की ईनाम की घोषणा पुलिस अधीक्षक ने की थी।
जिले के टोंकखुर्द क्षेत्र के ग्राम देवली में पिछले दिनों कुछ गायों की हत्या कर उनके अवशेष खेत में छोडक़र आरोपी वहां से फरार हो गए थे। इसके बाद तीन आरोपियों जमील पिता रईश कुरैशी,जहीर पिता शहीद कुरैशी व वसीम पिता अनवर कुरैशी सभी निवासी टोंकखुर्द को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। वहीं एक आरोपी अफसर घटना के बाद से ही फरार था। जिसके बाद बुधवार को पुलिस ने आरोपी को पत्थर मुण्डला जिला इंदौर से धरदबोचा । मामले से जुड़े चारों आरोपियों के मकान भी पुलिस प्रशासन द्वारा ध्वस्त किए गए। इस संबंध में थाना प्रभारी उमरावसिंह ने बताया कि आरोपी अफसर के विरूद्ध टोंकखूर्द थाने पर गौकशी के कई अपराध दर्ज है।
आरोपी को पकड़ने में थाना प्रभारी उमरावसिंह,सउनि चंद्रसिंह चौहान,प्रधान आरक्षक पंकज,आरक्षक सुरेश शर्मा, आरक्षक चालक जितेन्द्रसिंह तोमर की अहम भूमिका रही।
Check Also
प्रमोद डोंगलिया देवास शाजापुर लोकसभा क्षेत्र के अध्यक्ष मनोनीत….
देवास । सर्व समाज जनसेवक संगठन की महत्वपूर्ण बैठक 10 नवंबर 2024 को जयप्रभा कक्ष …