करनावद । कहा जाता है कि मां स्वर्ग है और पिता स्वर्ग का दरवाजा ऐसा माना जाता है यूं तो जन्मदिन कोई अपना मनाता है तो कोई अपने बेटे का मनाता है कोई अपनी बेटी का मनाता है कोई अपनी सालगिरह मनाता है परंतु 80 वर्ष पूर्ण करने के बाद कोई अपनी माता का जन्मदिन शायद नहीं मनाता है? पर यह मिसाल देवास जिले के करनावद के कल्याण जाटव ने जो अंपनी मां का जन्मदिन मनाकर एक मिसाल कायम की है,जोकि अपने माता-पिता के बेटों की सोच बदलने की बात है करनावद के कल्याण जाटव ने एक मिसाल कायम करते हुए अपनी माता का जन्मदिन बहुत ही धूमधाम से मनाया गया। बात यहां तक तो ठीक है परंतु शाही गाजे-बाजे के साथ और माताजी को (रथ)बग्गी में बिठाकर पूरे नगर में जुलूस के माध्यम से एक संदेश दिया है कि जब हम अपने जन्मदिन मनाते हैं तो माता-पिता का क्यों नहीं और जन्मदिन मनाया पश्चात माताजी को केक काटकर पुष्पमाला पहनाकर उसका रिश्तेदारों ने भी भव्य स्वागत किया। अंत में भोजन किया गया,कार्यक्रम में कई रिश्तेदार समाजजन पधारे ऐसी अनोखी मिसाल कल्याण जाटव ने की है
इस विषय में जब कल्याण जाटव से बात कही तो उन्होंने कहा कि सब मेरा मेरा करते हैं मेरा कुछ नहीं है सब तेरा तेरा है मां बाप और बुजुर्गों की इज्जत करना ही धर्म है जो मां-बाप और बुजुर्गों की इज्जत ना करें वो पशु के समान होता है कार्यक्रम में कल्याण जाटव के पुत्र रवि जाटव एडवोकेट,सनी जाटव पोस्टमैन इंदर जाटव कैलाश जाटव ने केक काटकर परिवार की ओर से सभी रिश्तेदारों को जन्मदिन में पधारने पर धन्यवाद दिया।
Check Also
एक्ट ईव फाउंडेशन द्वारा आयोजित सुनहरे दौर के गीतों का देर रात तक आनंद लेते रहे श्रोता…..
देवास। शहर की सामाजिक संस्था एक्ट-ईव फाउंडेशन द्वारा रविवार को आयोजित सदाबहार गीतों की शाम …