सोनकच्छ । युवा बलाई समाज समिति ने रविवार को कृषि उपज मंडी में प्रांतीय अधिवेशन व युवक-युवती परिचय सम्मेलन आयोजित किया । मुख्य अतिथि विधायक सज्जन वर्मा थे । विशेष अतिथि पूर्व विधायक राजेंद्र वर्मा,राजेंद्र मालवीय इंदौर,बलाई महासभा प्रदेशाध्यक्ष गोपालसिंह इंजीनियर आष्टा,अभाबलाई महासभा की महिला प्रदेशाध्यक्ष सीमा चौहान,जयप्रकाश मालवीय,भाजपा जिला महामंत्री मनीष सोलंकी,चंद्रशेखर मालवीय इंदौर,मनीष पनवार,चंदरसिंह अमलावदिया,भूपेंद्र चौहान इंदौर मांगीलाल परमार झाबुआ थे । अध्यक्षता अखिल भारतीय बलाई महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोज परमार इंदौर ने की। अतिथियों का स्वागत समिति अध्यक्ष अमरीश बिजोनिया,
दीपक सँधालकर,कोषाध्यक्ष समंदरसिंह मालवीय,पप्पू लाल मालवीय ने किया।
राष्ट्रीय अध्यक्ष परमार ने कहा कि बाबा साहब के विचारों को जीवन में अपना कर हमेशा संघर्षशील बनें । समाज के प्रत्येक माता-पिता अपने खर्च में कटौती कर बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दिलाएं,ताकि वे स्वयं अपने हक, अधिकार को प्राप्त कर सकें । कार्यक्रम में बलाई समाज समिति के अध्यक्ष प्रहलादसिंह बिजोनिया,आत्माराम सेंधालकर पूरणलाल सोलंकी आदि का सहयोग रहा। कार्यक्रम में देवास ,इंदौर,सीहोर,झाबुआ,उज्जैन,शाजापुर सहित अन्य जिले के समाजजन शामिल हुए । संचालन राजेश चौहान ने किया एवं आभार संयोजक प्रकाश नागदिया ने माना ।
सर्वप्रथम बसस्टैंड से निकली शोभायात्रा निकाली गई जिसमें युवा हाथ मे झंडा लिए गलें मे दुपट्पा डाले चल रहे थे, सुसज्जित बग्घी में संत भीखाजी महाराज व बाबा साहब का चित्र विराजमान किया गया था । यात्रा का अनेक सामाजिक व धार्मिक संस्थाओं ने स्वागत किया।,
Check Also
पुलिस द्वारा जुएं के अड्डे पर कार्यवाही, कवरेज करनेवाले मिडिया कर्मी के साथ जुआ संचालक द्वारा मारपीट, सभी मिडियाकर्मी पंहुचे थाने
देवास। नवागत पुलिस अधीक्षक पुनित गेहलोद के आगमन के बाद से असामाजिक तत्वों व अवैध …