Breaking News

बाबा साहब ने कहा शिक्षा को अपना हथियार बनाकर अपने जीवन मे प्रगति करे, शहर कांग्रेस ने मनाई बाबा साहब अम्बेडकर की जयंती

देवास । जिस दौर में अशिक्षा और रूढ़िवादीता के दौर से समाज गुजर रहा था उस समय उन्होंने शिक्षा को लेकर समाज के हर तबके को जगाने का काम करते हुए कहा कि अपने जीवन को अगर सही ढंग से सवारना है तो शिक्षा को जीवन का हथियार बनाना होगा । गरीबी में पले बड़े डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के पास 32 डिग्रीया थी वही उन्हें 9 भाषाओं का ज्ञान था । शिक्षा के क्षेत्र में आज हम ने जो प्रगति की है वह बाबा साहब अंबेडकर के बताएं मार्ग का ही परिणाम है कि आज के नोजवान शिक्षा के माध्यम से अपना जीवन संवार रहे। उक्त विचार शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष मनोज राजानी ने उज्जैन तिराहे पर लगी बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर उनकी जयंती के अवसर पर संबोधित करते हुए कहे,वही कहा कि आज के दिन हम संकल्प ले की बाबा साहब ने शिक्षा को लेकर जो अलख जगाया उसे आगे बढ़ाते हुए हम भावी पीढ़ी को शिक्षा के प्रति जागरूक करें , यही हमारी बाबा साहब प्रति सच्ची श्रद्धा होगी । सर्वप्रथम राजानी सहित वरिष्ठ कांग्रेस जनों ने बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया,इस अवसर पर सभी कांग्रेस पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद थे।

About Rajesh Malviya

Reporter since last 25 years..

Check Also

एक्ट ईव फाउंडेशन द्वारा आयोजित सुनहरे दौर के गीतों का देर रात तक आनंद लेते रहे श्रोता…..

देवास। शहर की सामाजिक संस्था एक्ट-ईव फाउंडेशन द्वारा रविवार को आयोजित सदाबहार गीतों की शाम …

error: Content is protected !!