Breaking News

अम्बेडकर जयंती सेवा दिवस के रुप में मनाई, झुग्गी बस्ती में फलों का वितरण कर किया चर्मकारों का सम्मान


देवास। भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जाति मोर्चा एवं शहर के तीनों मण्डल द्वारा संयुक्त रूप से विधायक गायत्रीराजे पवार के मार्गदर्शन में गुरुवार को भारत रत्न एवं संविधान निर्माता डॉ.भीमराव अम्बेडकर जी की 131वीं जयंती सेवा दिवस के रूप में मनाई गई। कार्यक्रम संयोजक जुनियर मण्डल अध्यक्ष प्रेम बालोदिया ने बताया कि सर्वप्रथम मोती बंगला स्थित शिवशक्ति ग्राउण्ड पर झुग्गी बस्ती में जाकर अम्बेडकर जी के चित्र पर माल्यार्पण कर झुग्गीवासियों को फलों का वितरण किया। साथ ही चर्मकारों का दुकानों व घर पर सम्मान पुष्पमाला पहनाकर एवं मिठाई खिलाकर किया। तत्पश्चात उज्जैन रोड तिराहे पर बनी बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर बाबा साहब अमर रहे के नारे लगाते हुए उनके बताए हुए मार्गो पर चलने का संकल्प लिया। इस अवसर पर मुख्य रूप से मण्डल अध्यक्ष महेन्द्र अस्तरे, मण्डल अध्यक्ष बाबू यादव,मुख्य सचिन जोशी,महामंत्री धर्मेन्द्रसिंह बैस,गणेश पटेल,राहुल दायमा,अमजद अली,सुनील सांगते,राहुल प्रजापत, संदीप चौहान, विक्रम मालवीय, राहुल चौहान, प्रभुलाल दादा,शाहरूख शेख,दीपक सोलंकी,राहुल अहिरवाल सहित अन्य भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन मण्डल महामंत्री संतोष पंचोली ने किया। 

About Rajesh Malviya

Reporter since last 25 years..

Check Also

एक्ट ईव फाउंडेशन द्वारा आयोजित सुनहरे दौर के गीतों का देर रात तक आनंद लेते रहे श्रोता…..

देवास। शहर की सामाजिक संस्था एक्ट-ईव फाउंडेशन द्वारा रविवार को आयोजित सदाबहार गीतों की शाम …

error: Content is protected !!