देवास । मध्यप्रदेश अनुसूचित जाति जनजाति अधिकारी कर्मचारी संघ (अजाक्स) जिला देवास द्वारा जिलाध्यक्ष कैलाश मालवीय के नेतृत्व में एवं महासचिव संभागीय महासचिव सुरेश शिंदे के मुख्य आतिथ्य में बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया, ततपश्चात सभा का आयोजन किया गया। विशेष अतिथि के रुप में बीएल चक्रवर्ती,बौद्ध महासभा जिलाध्यक्ष सुजाता रंगारी बलाई महासभा की प्रदेशाध्यक्ष सीमा चौहान,समाजसेवी रश्मि पांडेकर उपस्थित रहे।उपस्थित वक्ताओं ने बाबा साहब के जीवन पर प्रकाश डाला उनके द्वारा दिये गए विचारों को आत्मसात करने का आह्वान किया।चक्रवर्ती द्वारा बताया गया कि प्रतिमा पर माला और विचारों पर ताला नही होना चाहिए,विचारों का ताला भी खोलना होगा।मालवीय ने भी समर्थन करते हुए बाबा साहब के विचारों को अमल में लाने पर जोर दिया। इस अवसर पर मुख्य रूप से दिनेश जिनवाल एपी पारस,रामसिंह वीरपरा,भागीरथ वीरपरा,ज्योति कर्मा, अशोक वर्मा,डॉ एचसी गुणावद,देवकरण सोलंकी,दुलीचन्द देवड़ा,पीरूलाल मालवीय,महेंद्रसिंह पंवार,अंतरसिंह मकवाना, नरेंद्रसिंह गायकवाड़,राजेश मालवीय,सहज सरकार,दिनेश जोझा दिलीपसिंह बारिया,रतन सावनेर,शिवप्रतापसिंह,हरिसिंह सिसोदिया,राजाराम मालवीय,प्रकाश परमार,सरदारसिंह यादव, रश्मि पगारे,भारत वर्मा,कमल परमार,महेश झरोका,लक्की वीरपरा,मदनलाल परमार,दीपक राठौर,स्वप्निल मालवीय सहित सैकड़ो साथी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन हेमराज गोखले ने एवं आभार जगदीश मालवीय ने माना।
Check Also
पुलिस द्वारा जुएं के अड्डे पर कार्यवाही, कवरेज करनेवाले मिडिया कर्मी के साथ जुआ संचालक द्वारा मारपीट, सभी मिडियाकर्मी पंहुचे थाने
देवास। नवागत पुलिस अधीक्षक पुनित गेहलोद के आगमन के बाद से असामाजिक तत्वों व अवैध …