Breaking News

माताजी टेकरी व शहर मे सफाई व्यवस्था चाक चौबंद रहे इस हेतु अधिकारियो एवं कर्मचारियो को किया तैनात


देवास । नगर निगम आयुक्त विशालसिह चौहान के निर्देशन मे स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 तथा चैत्री नवरात्रि के मद्देनजर निगम द्वारा माताजी टेकरी के साथ—साथ वार्ड क्षेत्रो मे सफाई व्यवस्था चाक चौबंद रखने हेतु सफाई अभियान चलाया जा रहा है। जिसमे प्रमुख स्थानो पर रखी गई डस्टबीनो के साथ ही नाला,नालियो,चेम्बरो की सफाई की जा रही है। प्रमुख चौराहो के साथ डिवाईडरो एवं रात्रीकालीन सफाई स्वीपींग मशीन के माध्यम से भी की जा रही है। इसी प्रकार व्यवसायिक क्षेत्रो के साथ—साथ माताजी टेकरी के दोनो मुख्य मार्ग के साथ मुख्य बस स्टेण्ड एवं माताजी टेकरी पर स्थित शौचालयो व टेकरी पर प्रथक—प्रथक स्थानो पर रखी डस्टबीनो की सफाई के लिए निगम स्वच्छता निरीक्षको को दोनो समय मानिटरिंग करने के निर्देश आयुक्त ने दिये। साथ ही प्रमुख मार्गो के साथ माताजी टेकरी पर पीने के पानी की अतिरिक्त व्यवस्था भी गई है। इस हेतु निगम सहायक यंत्री तौफीक खान को उक्त व्यवस्था हेतु टीम गठित कर पानी की समुचित व्यवस्था की जाने के निर्देश आयुक्त ने दिये। रात्रीकालीन सफाई निगम की टीम द्वारा निरंतर की जा रही है। साफ—सफाई मे निकलने वाले गीले तथा सुखे कचरे को अलग—अलग संग्रहित कर ट्रेंचिग ग्राउंड पर निगम के कचरा वाहनो से पहुॅचाया जा रहा है। आयुक्त विशालसिह चौहान के द्वारा चैत्र नवरात्री के अवसर पर माताजी टेकरी पर आने वाले श्रद्धालुओ को दृष्टिगत रखते हुए साफ—सफाई, शुद्ध पीने के पानी की व्यवस्था बंद पडी स्ट्रीट लाईटो को चालु करवाने व अतिरिक्त प्रकाश व्यवस्था किये जाने हेतु निगम अधिकारियो की ड्यृटी लगाई जाने के साथ ही सम्पूर्ण व्यवस्था के लिए प्रभारी अधिकारी निगम उपायुक्त वित्त पुनित शुक्ला को प्रभार सौंपा गया । माताजी टेकरी मार्ग एवं आस—पास के एरियो का अस्थाई अतिक्रमण हटाये जाने के लिए राजस्व अधिकारी प्रवीण पाठक, प्रदीप शास्त्री को नियुक्त किया गया है। फायर ब्रिगेड की सम्पूर्ण व्यवस्था हेतु प्रभारी सहायक यंत्री जितेन्द्र सिसोदियो को तैनात किया गया है। माताजी टेकरी व आस—पास सफाई व्यवस्था सुचारू रूपे से रहे इस हेतु प्रभारी स्वच्छता निरीक्षक हरेन्द्रसिह ठाकुर को तैनात किया गया है। इसी प्रकार उपयंत्री जीवन रावत को माताजी टेकरी व आस—पास के क्षेत्रो की सेन्ट्रल लाईट व टेकरी पहुच मार्ग पर अतिरिक्त लाईट वयवस्था सुचारू रूप से हो इस हेतु तैनात किया गया है। आयुक्त ने बताया कि नवरात्री पर्व पर माताजी टेकरी आने वाले श्रद्धालुओ द्वारा पूजा मे लगने वाले फुलो को पूजा के पश्चात अनुपयोगी फुलो को एकत्रित कर शंख द्वार स्थित प्रोसेसिंग प्लांट पर पहुचाया जावेगा जिससे सुगंधित दिये व धूप बत्ती एवं अगरबत्ती बनाई जावेगी। इसी प्रकार माताजी टेकरी पर पीने के पानी, प्रकाशव्यवस्था, साफ—सफाई के साथ डस्टबीनो को खाली किये जाने हेतु व्यवस्था निरंतर बनी रहे इस हेतु निगम कर्मचारियो की राउंड—द—क्लाक ड्युटी लगाई जाने के निर्देश संबंधित अधिकारियो को दिये।

About Rajesh Malviya

Reporter since last 25 years..

Check Also

देवास पुलिस सायबर सेल द्वारा आम जनता के गुमे हुए मोबाईल खोजे गए

देवास। जिले में गुम हुए मोबाईलों की शिकायत प्राप्त होने से पुलिस अधीक्षक सम्पत उपाध्याय,भापुसे …

error: Content is protected !!