भौंरासा (पं.अभयदेव नागर) । जहां मध्यप्रदेश सहित देवास में अपराधियों के मकान तोड़ने की कार्यवाही सतत जारी है तो वही प्रशासन द्वारा भी अब गुंडा अभियान के साथ-साथ कई जगहों पर अन्य लोगों द्वारा भी सरकारी जमीनों पर अवैध कब्जे कर रखे हैं। इस कड़ी में आज नगर के वार्ड क्रमांक 4 में सरकारी रास्ते पर एक व्यक्ति द्वारा अवैध कब्जा कर लिया गया था जिसकी शिकायत आसपास के रहवासियों द्वारा पिछले कई दिनों से की जा रही थी व 181 पर भी इसकी शिकायत की गई थी जिसे भौरासा के नायब तहसीलदार सुभाष सुनेरे के द्वारा संज्ञान में लेते हुए ध्वस्त किया गया। सुनेरे ने बताया कि ऐसे ही कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी भौंरासा नगर में पहली बार जेसीबी की मदद से अतिक्रमण हटाने का वाक्य नगरवासियों ने देखा दरअसल भौरासा के वार्ड क्रमांक 4 में परमानंद पिता भेरुलाल के द्वारा शासकीय भूमि पर अतिक्रमण कर रखा था जिसे भौरासा के नायब तहसीलदार सुभाष सुनेरे ने मौके पर पहुंचकर नगर परिषद की टीम के साथ राजस्व की टीम के साथ जेसीबी की मदद से तुड़वाया गया वहीं मीडिया से चर्चा में उन्होंने कहा कि सोमवार से नगर में सतत यह कार्रवाई जारी रहेगी, हमारे द्वारा अतिक्रमण की जगहों को चिन्हित किया गया है व लोगों को नोटिस भी दिए गए हैं सोमवार से कई जगह आपको नगर में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई देखी जाएगी। वही इस अवसर पर इस कार्रवाई में इनके साथ पूजा भावसार,पटवारी कैलाश जोशी,नगर परिषद से जमील दरोगा,अपनी पूरी टीम के साथ अतिक्रमण मुहिम में मौजूद रहे।
Check Also
एक्ट ईव फाउंडेशन द्वारा आयोजित सुनहरे दौर के गीतों का देर रात तक आनंद लेते रहे श्रोता…..
देवास। शहर की सामाजिक संस्था एक्ट-ईव फाउंडेशन द्वारा रविवार को आयोजित सदाबहार गीतों की शाम …