देवास । संयुक्त मोर्चा परियोजना अधिकारी संघ एवं पर्यवेक्षक संघ अपनी 7 सूत्रीय मांगों को लेकर 21 मार्च से कलम बंद हड़ताल पर है परियोजना अधिकारियों पर्यवेक्षकों के द्वारा मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान के नाम पोस्ट कार्ड के माध्यम से पत्र लिखे गए। पत्र में लिखा गया कि महिला एवं बाल विकास विभाग परियोजना अधिकारी एवं पर्यवेक्षक की वेतन विसंगति एवं पदोन्नति संबंधी मांग विगत 25 वर्षों से लंबित है परियोजना अधिकारी को ग्रेड पर 3600 से बढ़ाकर 4800 किया जाए पर्यवेक्षक का ग्रेड पे 2400 बढ़ाकर 3600 किया जाये। प्रदेश में वर्ष 2007 से 2010 में व्यापम परीक्षा से पर्यवेक्षक की नियुक्ति की थी शेष संविदा पर्यवेक्षकों को नियमित किया जाए। समय-समय पर प्रमोशन दिया जाए, पर्यवेक्षकों को भ्रमण का टीए डीए प्रदाय किया जाए । पत्र के माध्यम से अनुरोध किया गया कि मध्यप्रदेश महिला एवं बाल विकास परियोजना अधिकारियों एवं पर्यवेक्षकों/ संविदा पर्यवेक्षकों की लंबित मांगो का सहानुभुतिपुर्वक शीघ्र निराकरण करने का कष्ट करे।
Check Also
देवास पुलिस सायबर सेल द्वारा आम जनता के गुमे हुए मोबाईल खोजे गए
देवास। जिले में गुम हुए मोबाईलों की शिकायत प्राप्त होने से पुलिस अधीक्षक सम्पत उपाध्याय,भापुसे …