देवास। मेंढकी रोड़ पर बहुप्रतिक्षित अण्डरब्रिज कार्य का शुभारंभ सोमवार को क्षेत्रिय विधायक श्रीमंत गायत्रीराजे पवार, सांसद महेन्द्रसिंह सोलंकी,पूर्व महापौर सुभाष शर्मा तथा पाठ्यपुस्तक निगम के पूर्व अध्यक्ष रायसिंह सेंधव के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ। पूर्व महापौर सुभाष शर्मा ने बताया कि ब्रिज की मंजूरी के साथ ही अण्डरब्रिज की मंजूरी हो चुकी थी। पानी की निकासी को लेकर थोडा बहुत असमंजस चल रहा था उसे भी नगर निगम के सहयोग से हमने दूर कराया इस ब्रिज की लागत लगभग 60 लाख रूपये हैं। कतिपय व्यक्ति द्वारा झूठा श्रेेय लेने के लिए मशीन की पूजा अर्चना कर जनता को गुमराह करने का प्रयास किया गया जबकि अंडरब्रिज का भूमिपूजन विधिवत तरीके से विधायक एवं सांसद के कर कमलों से संपन्न हुआ। विधायक श्रीमंत गायत्रीराजे पवार ने अपने उद्बोधन में कहा कि स्थानीय रहवासी की मांग पर तीसरी भुजा निकालने के लिये मेरे द्वारा निरंतर प्रयास किया जा रहा है। 14.92 करोड़ रूपये की स्वीकृति के लिये शासन को प्रस्ताव भेज दिया गया है। वर्तमान में विधानसभा में मेरे द्वारा इस संबंध में प्रश्र भी लगाया गया है। स्व.महाराज तुकोजीराव पवार एवं पूर्व सांसद, स्व.मनोहर ऊटवाल ने मेंढकी रोड ब्रिज निर्माण के लिये काफी प्रयास कर इस ब्रिज निर्माण को मंजूरी दिलवाई उन्होंने कहा कि अण्डरब्रिज निमार्ण की स्वीकृति भी उसी समय मिल गयी थी। कुछ अड़चने उसमें थी जिसको दूर कर आज हम इस ब्रिज को बनाने की शुरूआत कर रहे हैं। विजय नगर क्षेत्र में तीसरी भुजा के निर्माण की मंजूरी भी शीघ्र मिलेगी इसके लिए सांसद महेन्द्रसिंह सोलंकी और मैं प्रयासरत हूँ।कांग्रेस की ओछी मानसिकता की निंदा करते हुए कहा कि कुछ लोग काम तो करना नहीं चाहते हैं लेकिन श्रेय लेना चाहते हैं। क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिये मैं हमेशा तत्पर हूँ और रहूंगी। सांसद महेन्द्रसिंह सोलंकी ने कहा कि भाजपा की केन्द्र व प्रदेश में भाजपा की सरकार है जिसके माध्यम से यह निर्माण कार्य किया जा रहा है ऐसे में तथाकथित व्यक्ति द्वारा श्रेय लेने के लिये जबरन मशीन का पूजन करना समझ से परे हैं। क्षेत्रवासी सब समझते है और वे किसी के बहकावे में आने वाले नहीं है। 15 महीने की कांग्रेस की सरकार में किस प्रकार कार्य हुए हैं आप सब जानते हैं काम तो हुए नहीं बस दलाली हुई है। सांसद ने कहा कि मैं क्षेत्र के विकास के लिए प्रतिबद्ध हूँ तथा हमेशा आपकी सेवा के लिए तत्पर रहूंगा। इस अवसर पर भाजपा नेता दुर्गेश अग्रवाल,ओम जोशी,मंडल अध्यक्ष सचिन जोशी,गणेश पटेल,पप्पू जोशी,मनीष पारीख, अभिमन्यु पाटिल,अर्जुन यादव,हेमंत जादोन,महिला मोर्चा अध्यक्ष मधु शर्मा,पुष्पलता सोनगरा सहित सैकडों की संख्या में क्षेत्रवासी उपस्थित रहे। संचालन कुणाल जोशी ने किया तथा आभार अशोक पोरवाल ने माना। उक्त जानकारी मंडल अध्यक्ष सचिन जोशी ने दी।
Check Also
एक्ट ईव फाउंडेशन द्वारा आयोजित सुनहरे दौर के गीतों का देर रात तक आनंद लेते रहे श्रोता…..
देवास। शहर की सामाजिक संस्था एक्ट-ईव फाउंडेशन द्वारा रविवार को आयोजित सदाबहार गीतों की शाम …