Breaking News

2025 तक हर घर को पीने का पानी, हर घर पर पक्की छत देने का लक्ष्य पूरा करेंगे…. पं. आशीष शर्मा

कन्नौद (दीपक धूत)। मध्यप्रदेश सरकार द्वारा जन कल्याणकारी योजनाओं को लेकर चलाई जा रही प्रदेश में विकास यात्रा का खातेगांव विधानसभा के कन्नौद क्षेत्र के ग्राम पंचायत डोकाकुई पहुंची,जहां सरपंच प्रतिनिधि मुकेश धानवे पवन पंचोली के नेतृत्व में विधायक पंडित आशीष शर्मा एवं विकास यात्रा में पधारे समस्त कार्यकर्ताओं को ग्रामवासियों ने पुष्पवर्षा कर भव्य स्वागत किया गया। इस दौरान क्षेत्रीय विधायक शर्मा ने संबोधित करते हुए कहा प्रदेश में भाजपा की सरकार एवं केन्द्र में मोदी सरकार लगातार नई योजनाए लाकर समृद्ध प्रदेश बना रहीं है,आज गांव गांव जो आवास हे बने हैं और शौचालय बने हैं उज्जवला गैस के कनेक्शन मिले हैं ये सब किया है तो सिर्फ भाजपा की सरकार ने किया है। मुख्यमंत्री शिवराज की सरकार ने किया है। गांव में पक्की सड़क खेत तक जाने में के लिए हर किसान को खेत सड़क योजना के तहत सुमार्ग बनाने का काम किया है तो मध्यप्रदेश सरकार ने किया है। आज विकास की बात करें तो मोदी है तो मुमकिन है और शिवराज है तो संभव है। इसी के साथ 2025 तक हर घर पीने का पानी और हर घर पक्की छत बनाकर देने साथ ही भाजपा सरकार 8 मार्च से मेरी लाडली बहना योजना शुरू करने जा रही है जिसमे हर महिला को 1000 रुपए प्रति माह मिलेगा
इसी के साथ डोकाकुई में गौशाला जाने के लिए सीसी रोड के लिए 2लाख रुपए देने की घोषण की एवम वृद्धावस्था व सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना का लाभ दिया गया है। डोकाकुई, गुड़बैल, पांगरा, देवली, कलवार , महुडिया, मालाजीपुरा बिजवाड़ हतनोरी कालापाठा किलोदा में रात्रि विश्राम होगा विकास यात्रा में मुख्य रूप से भाजपा मंडल अध्यक्ष डॉ विजय गुर्जर,भाजपा मंडल उपाध्यक्ष राजेश जोशी, नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि राधेश्याम जाट, नगर अध्यक्ष राजकुमार वर्मा, हरिराम करवाड़ा,महेश परमार श्री प्रसाद परमार, जनपद सदस्य राजेश पटेल, युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष कपिल पटेल, बलराम पटेल, सत्यनारायण जोशी, आकाश जोहरी, राजेश चौहान प्रवीण पंचोली सहित अन्य भाजपा कार्यकर्ता एवं प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे।

About Rajesh Malviya

Reporter since last 25 years..

Check Also

एक्ट ईव फाउंडेशन द्वारा आयोजित सुनहरे दौर के गीतों का देर रात तक आनंद लेते रहे श्रोता…..

देवास। शहर की सामाजिक संस्था एक्ट-ईव फाउंडेशन द्वारा रविवार को आयोजित सदाबहार गीतों की शाम …

error: Content is protected !!