Breaking News

झमाझम बारिश में भी खुब छोड़े शब्दों के बाण,कार्यक्रम था आंचलिक पत्रकार संघ का समामम….



देवास । रिमझिम वर्षा के साथ शुरू हुए आंचलिक पत्रकार संघ के सम्मेलन ने रफ्ता रफ्ता झमाझम बारिश के साथ सफलता के नए कीर्तिमान,प्रतिमान स्थापित किए। झमाझम बारिश में भी निर्बाध रूप से आंचलिक पत्रकार संघ का ऐतिहासिक गौरवशाली आयोजन देवास में हुआ । प्रदेशाध्यक्ष रमेश टॉक, उपाध्यक्ष,खुशालसिंह पुरोहित,एवं सभी अतिथिगणों ने प्रेरक मार्गदर्शन दिया।एवं आंचलिक पत्रकार संघ के वरिष्ठ पदाधिकारीगण एवं सदस्यों ने प्रखरता के साथ पत्रकार जगत से जुड़े विषयों को छूते हुए,अपनी बात प्रभावी ढंग से रखी।कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन से हुआ। इसके बाद आंचलिक पत्रकार संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष ललित शर्मा,प्रदेश सचिव राजेंद्रसिंह पवार,प्रदेश प्रवक्ता राजेश पाठक,संभागीय अध्यक्ष सौरभ सचान, संभागीय उपाध्यक्ष खुमानसिंह बैस,जिलाध्यक्ष संदीप गुप्ता, जिला उपाध्यक्ष अजय जायसवाल,सौरभ पुरोहित, मुकेश पांचाल,दिलीप मिश्रा,राजेश व्यास,उदय आरस, नितिन गुप्ता सहित अन्य पत्रकारों ने अतिथियों का स्वागत किया।इस कार्यक्रम का संचालन अरविंद त्रिवेदी ने किया। समारोह में वरिष्ठ पत्रकार उदय आरस ,धर्मेंद्र पिपलोदिया,डॉ.अनिल जोशी,मुकेश पांचाल, सुरेश शर्मा,सुरेश जयसवाल,चेतन उपाध्याय,राजेश मालवीय,अरविंद चौकसे,मुन्ना वारसी,रघुनंदन समाधिया ,भविष्य जोशी,राम माल्या,धीरज सेन,राम मीणा, प्रवीण आचार्य,अनिलसिंह ठाकुर,जितेन्द्र मारू,कमल अहिरवार,जेदशेख तृप्ति,फरीद खान,अरुण गांगुली, ओमप्रकाश सेन,सचिन गोयल,धर्मेंद्र बावने,अर्जुनसिंह सेंधव,ठाकुरसिंह तंवर,सलीम खान,छगनलाल गुप्ता, देवेंद्र गहलोत, रवि पाटीदार सहित बड़ी संख्या में पत्रकार उपस्थित थे।

About Rajesh Malviya

Reporter since last 25 years..

Check Also

देवास पुलिस की बड़ी कामयाबी ! 10 लाख की फिरौती के लिए दीपावली की रात अपहृत 4 वर्षीय मासूम को देवास पुलिस ने मात्र 5 घंटे में सकुशल बचाया, 3 आरोपी गिरफ्त में….

देवास । 31.10.2024 को दीपावली महापर्व होने से शहर एवं ग्रामवासी लक्ष्मीमाता पूजन की तैयारी …

error: Content is protected !!