Breaking News

देवास जिले में ‘’मुख्‍यमंत्री लाड़ली बहना’’ योजना में आपत्ति दर्ज 15 मई तक करें

देवास । महिला बाल विकास अधिकारी देवास ने बताया कि मुख्‍यमंत्री लाडली बहना योजना में आपत्तिकर्ता पोर्टल/एप पर जाकर आपत्ति 15 मई तक दर्ज करवा सकते है। पोर्टल/एप के माध्‍यम से आपत्ति दर्ज करने के लिए आपत्तिकर्ता के पास स्‍वयं का मोबाइल नम्‍बर होना आवश्‍यक है। प्रदर्शित अंतिम सूची पर प्राप्‍त आपत्तियों का निराकरण आपत्ति निराकरण समिति द्वारा किया जायेगा।
मुख्‍यमंत्री लाड़ली बहना योजना अंतर्गत देवास जिले में कुल 02 लाख 79 हजार 066 आवेदन भरे गये है। प्रदेश में महिलाओं के सर्वांगीण विकास एवं प्रदेश में महिलाओं के स्‍वालम्‍बन एवं उनके स्‍वास्‍थ्‍य एवं पोषण स्‍तर में सतत सुधार को बनाये रखने एवं महिलाओं की परिवार में निर्णय की भूमिका को सुदृढ़ किये जाने हेतु प्रदेश शासन द्वारा मुख्‍यमंत्री लाड़ली बहना योजना लागू की गई है। जो महिलाओं के आर्थिक स्‍वावलंबन की दिशा में एक महत्‍वपूर्ण कदम होगा। इससे परिवार स्‍तर पर महिलाओं के निर्णय लिये जाने में प्रभावी भूमिका होगी।

About Rajesh Malviya

Reporter since last 25 years..

Check Also

एक्ट ईव फाउंडेशन द्वारा आयोजित सुनहरे दौर के गीतों का देर रात तक आनंद लेते रहे श्रोता…..

देवास। शहर की सामाजिक संस्था एक्ट-ईव फाउंडेशन द्वारा रविवार को आयोजित सदाबहार गीतों की शाम …

error: Content is protected !!