देवास । महिला एवं बाल विकास विभाग के परियोजना अधिकारी पर्यवेक्षक ने आंगनवाड़ी कार्यकर्ता मिनी कार्यकर्ता व सहायिकाओं के साथ संयुक्त मोर्चा के बैनर तले प्रदेशभर में मंगलवार 28 मार्च शाम को कैंडल मार्च का आयोजन किया गया। इस कड़ी में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सहायिकाओं के नियमितीकरण संविदा पर्यवेक्षकों को नियमितीकरण पर्यवेक्षकों की पदोन्नति वेतन विसंगति परियोजना अधिकारियों के वेतन विसंगति व संवितरण अधिकार दिए जाने संबंधी आदि मांगों को लेकर महिला एवं बाल विकास विभाग देवास के संयुक्त मोर्चा ने मंडूकपुष्कर से माताजी टेकरी शंखद्वार तक विशाल कैंडल मार्च का आयोजन किया गया। इस कैंडल मार्च में देवास जिले की सैकड़ों आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सहायिका पर्यवेक्षक एवं सभी परियोजन अधिकारी सम्मिलित हुए। उक्त केंडल मार्च में महासचिव रामप्रवेश तिवारी जिला संयुक्त मोर्चा अध्यक्ष मोहनलाल अहिरवार पर्यवेक्षक संघ जिलाध्यक्ष सीमा चौहान आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सहायिका संघ जिलाध्यक्ष रानीसिंह एवं प्रदेश महामंत्री रंजना राणा सहित सैकड़ों कार्यकर्ता सम्मीलित थी ।
Check Also
एक्ट ईव फाउंडेशन द्वारा आयोजित सुनहरे दौर के गीतों का देर रात तक आनंद लेते रहे श्रोता…..
देवास। शहर की सामाजिक संस्था एक्ट-ईव फाउंडेशन द्वारा रविवार को आयोजित सदाबहार गीतों की शाम …