देवास । केपी कॉलेज द्वारा खटांबा मे आयोजित शिविर के बौद्धिक सत्र मे डॉ.सीमा सोनी ने एनएसएस के स्वयंसेवको को बताया कि सेवा करना सबसे कठिन कार्य है और आप सब घर से दूर आकर इस गाँव मे कर रहे है बहुत सराहनीय कार्य है,गांधीजी ने अपने पुरे जीवन का मंत्र ही सेवा बताया। चाहे वे दक्षिण अफ्रीका मे रहे या भारत में उन्होंने अपने साथ रहने वालो को यही संदेश दिया । आज हम सब एनएसएस के बेनर तले ये पवित्र कार्य कर रहे है, डॉ लता धूपकरिया ने स्वछता और ऊर्जा मिशन के बारे मे बताया। डा.संजय घाटगे ने ड्रामा कैसे करे इसपर विस्तृत रूप से बताया। शिविर के प्रमुख डॉ राकेश कोटिया और डॉ गोरे मैडम ने इस शिविर का नेतृत्व किया। इस अवसर नाटक का मंचन भी किया जिसका उदेश्य नशा खोरी के खिलाफ सजग करना था। सभी स्वयंसेवकों ने बहुत अच्छा योगदान दिया।
Check Also
देवास पुलिस सायबर सेल द्वारा आम जनता के गुमे हुए मोबाईल खोजे गए
देवास। जिले में गुम हुए मोबाईलों की शिकायत प्राप्त होने से पुलिस अधीक्षक सम्पत उपाध्याय,भापुसे …