बागली (सुनील योगी)। बागली नगर परिषद में 15 वार्ड है। यहां पर वार्ड क्रमांक एक में 5 वर्षों से नगर से गुजरे नाले के अंतिम छोर पर जो वार्ड क्रमांक एक में है। उसे जाली से ढांककर वर्षों पुरानी समस्या का निराकरण,वर्तमान वार्ड क्रमांक 2 की पार्षद एवं नगर परिषद उपाध्यक्ष आरती शिवहरे ने बगैर पक्षपात के समस्या का निराकरण कर वार्डवासियों को राहत प्रदान की है। पहले यह खुला नाला बच्चे एवं मवेशीयो के लिए खतरा बना रहता था। उपाध्यक्ष प्रतिनिधि विपिन शिवहरे ने बताया कि आगे भी इस नाले की जाली लगाकर सुरक्षित व्यवस्था करने की प्लानिंग है । नगर परिषद सीएमओ महेश शर्मा ने इस कार्य की सराहना करते हुए कहा कि जनप्रतिनिधि की इच्छाशक्ति हो तो नगर के वार्ड में छोटे-छोटे विकास कार्य जनता को राहत दे सकते हैं। गौरतलब है कि नवरात्रि पर्व एवं शिवरात्रि पर इस गली में श्रद्धालुओं की भीड़ रहती है।
Check Also
एक्ट ईव फाउंडेशन द्वारा आयोजित सुनहरे दौर के गीतों का देर रात तक आनंद लेते रहे श्रोता…..
देवास। शहर की सामाजिक संस्था एक्ट-ईव फाउंडेशन द्वारा रविवार को आयोजित सदाबहार गीतों की शाम …