बागली (सुनील योगी)। गुरुवार को बमोरी के निकट गोपालपुरा मे घटी घटना में नाबालिग द्वारा गिलोल से मोर को मार दिया,ग्रामीणों को जैसे ही मोर मारने की जानकारी लगी उन्होंने संबंधित व्यक्ति को पकड़ लिया और वन विभाग को सूचना कर दी। मौके पर वन विभाग अमला गोपालपुरा पहुंचा और मृत मोर सहित नाबालिग शिकारी को गिरफ्तार कर देवास कोर्ट में पेश किया,वही से न्यायालय द्वारा शिकारी को बाल संप्रेषण गृह उज्जैन पहुंचा दिया। राष्ट्रीय पक्षी मोर के शव का पीएम बागली पशु चिकित्सालय में कर अमृत मोर के शव को वनविभाग के सक्षम अधिकारियों के सम्मुख अंतिम संस्कार किया गया । इस संबंध में वनरक्षक दिनेश बनेड़िया ने बताया कि नाबालिक द्वारा जिस गिलोल से शिकार किया पंचनामा बनाकर उसे जप्त कर लिया गया है ।
Check Also
एक्ट ईव फाउंडेशन द्वारा आयोजित सुनहरे दौर के गीतों का देर रात तक आनंद लेते रहे श्रोता…..
देवास। शहर की सामाजिक संस्था एक्ट-ईव फाउंडेशन द्वारा रविवार को आयोजित सदाबहार गीतों की शाम …