Breaking News

अक्टूबर माह वार्ड प्रतियोगिता का शासन द्वारा निर्धारित बिंदुओं पर किया जा रहा है ऑन फील्ड सत्यापन,सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले शीर्ष 3 वार्डों की घोषणा हर महीने मेयर/काउंसलर द्वारा की जायेगी

देवास । स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 के गाइड लाइन के अनुसार नगर निगम देवास द्वारा अक्टूबर माह वार्ड प्रतियोगिता का फील्ड सर्वे निरंतर किया जा रहा है जिसमें शासन द्वारा निर्धारित बिंदुओं जैसे प्रत्येक वार्ड में गीले,सूखे,संक्रमित ,घेरलू हानिकारक कचरे का 100% संग्रहण एवं स्त्रोत प्रथकीकरण,प्रत्येक वार्ड में सौंदर्य करण जैसे साफ सड़के , व्यवस्थित फुटपाथ,ग्रीन डिवाइडर,पेंटिंग,साथ ही वार्ड में कोई खुले में शौच यूरिन करता नही पाया जाए,आवारा मवेशी सड़को पर ना पाए जाए,शहर के सभी सामुदायिक व सार्वजनिक शौचालय में ODF+ के अनुसार व्यवस्थाएं सुचारू रूप से हो साथ हो,सभी रहवासी क्षेत्र व थोक कचरा उत्पादक में साइट पर अपशिष्ट प्रसंस्करण कम्पोस्ट पिट या कम्पोस्ट मशीन के माध्यम से किया जा रहा हो,वार्ड की सभी दुकानों पर कपड़े की थैली का प्रयोग किया जा रहा हो, शहर में सिंगल यूज प्लास्टिक पूरी तरह से प्रतिबंधित हो , शहर में जीरो वेस्ट इवेंट आयोजित किए जा रहे हो व स्वच्छता चैंपियन घोषित किए गए हो,सभी निर्धारित 6 कैटेगरी की होगी स्वच्छ रैंकिंग आदि सभी बिंदुओं का ओन फील्ड सत्यापन किया जा रहा है।

About Rajesh Malviya

Reporter since last 25 years..

Check Also

एक्ट ईव फाउंडेशन द्वारा आयोजित सुनहरे दौर के गीतों का देर रात तक आनंद लेते रहे श्रोता…..

देवास। शहर की सामाजिक संस्था एक्ट-ईव फाउंडेशन द्वारा रविवार को आयोजित सदाबहार गीतों की शाम …

error: Content is protected !!