देवास। मध्यप्रदेश राज्य बांस मिशन योजना अंतर्गत क्षेत्रीय वन मंडल के सहयोग से कबीर सामाजिक प्रार्थना स्थली प्रताप नगर में 4 माह पूर्व 2000 बांस के पौधे रोपे गए थे। जो अब लहलहा रहे हैं। रविवार को निरंतर पौधारोपण अभियान चलाते हुए प्रतापनगर कबीर सामाजिक प्रार्थनास्थली पर साहेब मंगलनाम के सानिध्य में 200 पौधे लगाए गए। इस पुण्यमय अवसर पर साहेब मंगलनाम ने अपने विचार प्रकट करते हुए कहा कि सरवर,तरवर,संत,जना,चौथा बरसे मेघ। परमार्थ के कारण चारों धारी देह। सरवर तालाब,नदी,बादल अपना पानी स्वयं नहीं पीते। सबको भेद रहित अपना जल पिलाती प्यास बुझाती हैं। बादल व नदियां वैसे ही वृक्ष भेदभाव रहित सभी मुसाफिरों को छाया और फल प्रदान करते हैं। जैसे फूल सुगंध कोई भेद नहीं करते हैं। वैसे ही मानव मात्र को भी भेदभाव रहित जीवन ज्ञापन करना चाहिए। नदी तालाब सरवर जीवन भर दूसरों की पीड़ा को अपनी पीड़ा समझ कर संसार के सभी झंझटों से मुक्त करने की सलाह देते है संत। उन्होंने आगे कहा कि सद्गुरु दूसरों के हित को,दुख-सुख को पराई पीड़ा को अपनी पीड़ा समझ कर उसके दुख दर्द को दूर करने में सही सलाह प्रदान कर संसार के सब झंझटों से मुक्त कर देते है।।इस अवसर पर सारंगपुर के प्रकाश मालवीय,पांदा जागीर के पंकज रायपुरिया,सहित प्रार्थनास्थली के सदस्य उपस्थित थे।
Check Also
एक्ट ईव फाउंडेशन द्वारा आयोजित सुनहरे दौर के गीतों का देर रात तक आनंद लेते रहे श्रोता…..
देवास। शहर की सामाजिक संस्था एक्ट-ईव फाउंडेशन द्वारा रविवार को आयोजित सदाबहार गीतों की शाम …