Breaking News

बागली से 85 किलोमीटर दूर च्यवनऋषि आश्रम पर्यटक पर्यटकों को लुभा रहा है* आसानी से पहुंच मार्ग बागली उदयनगर काटकूट होते हुए बड़वाह से 2 किलोमीटर पहले सैलानी रिसोर्ट रास्ते होते हुए इस स्थान पर पहुंचा जा सकता है


बागली (सुनील योगी)। आप प्रकृति सौंदर्यप्रेमी हो तो प्रकृति की गोद में बसे च्यवनऋषि आश्रम स्थान पर अवश्य जाए। बागली मुख्यालय से 85 किलोमीटर इंदौर मुख्यालय से 70 किलोमीटर दूरी पर यह स्थान वर्षभर बेहतर नजरों से भरा हुआ है। विशेषकर दिसंबर से मार्च माह के बीच यहां का नजारा बहुत खूबसूरत दिखाई देता है। बागली मुख्यालय से पुंजापुरा उदयनगर काट कूट के रास्ते बड़वाह हाईवे पर बड़वाह से 2 किलोमीटर पहले इस स्थान पर पहुंचने का मार्ग बना हुआ है जहां से 10 किलोमीटर अंदर जाने पर झरनों के सामने पहुंचा जा सकता हैं । यहीं से 10 किलोमीटर दूर नर्मदा दर्शन भी होते हैं।

परिवार के साथ

इस स्थान पर परिवार के साथ पिकनिक मनाने का आनंद ही कुछ और है प्रतिदिन सैकड़ों की संख्या में सैलानी यहां पर आते हैं।
दीपावली के 1 दिन बाद ही बागली से 5 वाहन परिवार सहित यहां पर पहुंचे सैलानी अल्केश विश्वकर्मा ने बताया कि यह स्थान प्रकृति से सरोकार है और कल कल बहते झरने मन को शांति प्रदान करते हैं। यहां पर पहुंचने के बाद भूख अवश्य लगती है इसलिए साथ में नाश्ते या भोजन के पैकेट अवश्य ले जाए। समीप में 1 किलोमीटर दूर चमनऋषि आश्रम बना हुआ है यहां पर आप विश्राम कर सकते हैं ।

About Rajesh Malviya

Reporter since last 25 years..

Check Also

एक्ट ईव फाउंडेशन द्वारा आयोजित सुनहरे दौर के गीतों का देर रात तक आनंद लेते रहे श्रोता…..

देवास। शहर की सामाजिक संस्था एक्ट-ईव फाउंडेशन द्वारा रविवार को आयोजित सदाबहार गीतों की शाम …

error: Content is protected !!