टोंकखुर्द।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन 17 सितंबर से दो अक्टूबर तक टोंकखुर्द मंडल के विभिन्न गांवों में भारतीय जनता पार्टी की ओर से सेवा पखवाड़ा के रूप में मनाया जा रहा है।इसी कड़ी में रविवार को भाजपा नगर मंडल द्वारा ग्राम पंचायत नांदेल में पौधारोपण किया गया और महामंत्री राकेश सिंघल ने सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम में उपस्थित ग्रामवासियों की नशामुक्ति की शपथ दिलाई।इस मौके पर सिंधल ने नशामुक्ति अभियान की जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश के सामाजिक न्याय एवं नि:शक्तजन कल्याण विभाग की ओर से आयोजित अभियान के दौरान नशे के विरुद्ध पूरे समाज को जागरुक करने और विशेष रूप से युवा वर्ग को नशीले पदार्थों के सेवन के कारण दुष्प्रभावों के बारे में अवगत कराया जाएगा। प्रदेश के प्रत्येक नगर और ग्राम में सभाएं तथा शपथ ग्रहण कार्यक्रम आयोजित होंगे, जिसमें नशामुक्त हो चुके लोगों के अनुभव साझा करने के साथ नशे की ओर आकर्षित हो रहे व्यक्ति के प्रारंभिक लक्षणों की जानकारी दी जाएगी। अभियान में नशामुक्ति संबंधी शिविर लगाए जाएंगे तथा नशामुक्ति हेल्पलाइन 14446 द्वारा प्रदाय की जा रही सेवाओं के बारे में जानकारी दी जाएगी।नशा मुक्ति अभियान में धर्मगुरुओं,सामाजिक संगठनों ,स्वयंसेवी संस्थाओं और विभिन्न प्रमुख क्षेत्रों की हस्तियों का भी सहयोग लिया जाएगा। अभियान के तहत स्कूल,कॉलेजों में कार्यक्रमों के साथ वातावरण निर्माण हेतू विभिन्न गतिविधियां संचालित की जाएंगी। इस अवसर पर सरपंच लालसिंह यादव, भाजयुमो महामंत्री नितेश पटेल,दयाराम चौहान,राजेश सोलंकी, राहुल परमार,अरविंद गहलोत,मुन्नालाल यादव,कमलसिंह यादव ,माखन गहलोत,बाबूलाल मालवीय,माखनलाल वर्मा सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।
Check Also
एक्ट ईव फाउंडेशन द्वारा आयोजित सुनहरे दौर के गीतों का देर रात तक आनंद लेते रहे श्रोता…..
देवास। शहर की सामाजिक संस्था एक्ट-ईव फाउंडेशन द्वारा रविवार को आयोजित सदाबहार गीतों की शाम …