देवास । सेनथॉम एकेडमी भोपाल रोड़ देवास में एकल युवा संस्थान द्वारा विद्यार्थियों को “गुड टच बैड टच” के बारे में जागरूकता का संदेश दिया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रुप में श्रीमती अमिता मंगला, डायरेक्टर मंगला इंडस्ट्रीज,श्रीमती नीलिमा सुरेका एवं श्रीमती रासु जैन उपस्थित थी। सेमिनार में विद्यार्थियों को वीडियो, कहानियों एवं चित्रों के माध्यम से यह संदेश दिया गया कि-” गुड टच” “बैड टच” क्या है? सेमिनार में बालक बालिकाओं को यह भी संदेश दिया गया कि “बैड टच”की स्थिति में अपने माता पिता, विश्वसनीय पारिवारिक सदस्यों को घटना की जानकारी से तुरंत अवगत कराएंँ। इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य ईके.जोशी भी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय की शिक्षिका रश्मि बंसल और आभार प्रगति तांबे द्वारा दिया गया।
Check Also
देवास पुलिस सायबर सेल द्वारा आम जनता के गुमे हुए मोबाईल खोजे गए
देवास। जिले में गुम हुए मोबाईलों की शिकायत प्राप्त होने से पुलिस अधीक्षक सम्पत उपाध्याय,भापुसे …