Breaking News

नगरपालिक निगम देवास में 69 प्रतिशत मतदान,

देवास। देवास‍ जिले में नगरीय निकाय निर्वाचन के दूसरे चरण में नगर पालिक निगम देवास,नगर परिषद सोनकच्‍छ पीपलरांवा,भौंरासा एवं टोंकखुर्द में में शान्ति पूर्वक मतदान सम्‍पन्‍न हुआ। जिले में दूसरे चरण में 71.08 प्रतिशत मतदान हुआ। जिसमें पुरूष मतदाताओं का प्रतिशत 73.69 तथा महिला मतदाताओं का प्रतिशत 68.39 प्रतिशत रहा। जिले में दूसरे चरण में नगर पालिक निगम देवास,नगर परिषद सोनकच्‍छ,पीपलरांवा,भौंरासा एवं टोंकखुर्द में कुल 02 लाख 75 हजार 672 मतदाता में से 01 लाख 95 हजार 977 मतदाताओं ने मतदान किया। जिसमें 01 लाख 03 हजार 095 पुरूष मतदाता,92 हजार 881 महिला मतदाता और 01 अन्‍य मतदाता ने मतदान किया।
जिले में दूसरे चरण के मतदान में नगरपालिक निगम देवास में 69 प्रतिशत मतदान हुआ। जिसमें पुरूष मतदाताओं का प्रतिशत 71.63 तथा महिला मतदाताओं का प्रतिशत 66.28 प्रतिशत रहा। नगरपालिक निगम देवास में 2 लाख 39 हजार 652 मतदाता में से 01 लाख 65 हजार 376 मतदाताओं ने मतदान किया। जिसमें 87 हजार 195 पुरूष मतदाता, 78 हजार 180 महिला मतदाता और 01 अन्‍य मतदाता ने मतदान किया।
दूसरे चरण के मतदान में 105 वार्डो के लिए कुल 331 मतदान केंद्रो पर मतदान हुआ। जिसमें नगर पालिक निगम देवास में 45 वार्डो के 269 मतदान केन्‍द्र,निगर परिषद सोनकच्‍छ में 15 वार्डो के लिए 19 मतदान केन्‍द्र तथा नगर परिषद पीपलरांवा में 14,भौंरासा में 15,टोंकखुर्द में 14 मतदान केन्‍द्र बनाये गये। शांतिपूर्ण एवं सुचारू मतदान सम्‍पन्‍न कराये जाने के लिए सेक्‍टर/जोनल मजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए थे। दूसरे चरण के मतदान के परिणामों की घोषणा 20 जुलाई को सुबह 09 बजे से शुरू होगी।

About Rajesh Malviya

Reporter since last 25 years..

Check Also

देवास पुलिस सायबर सेल द्वारा आम जनता के गुमे हुए मोबाईल खोजे गए

देवास। जिले में गुम हुए मोबाईलों की शिकायत प्राप्त होने से पुलिस अधीक्षक सम्पत उपाध्याय,भापुसे …

error: Content is protected !!