देवास । जैसे जैसे नगरीय निकाय चुनाव के मतदान की तारीख पास आ रही है पार्षद प्रत्याशियों में भी उत्साह उमंग कुछ अलग ही दिखाई दे रहा है, हम बात कर रहे हैं वार्ड क्र.8 की जिसमें वर्षों से जनता के बीच गंगाजी से मिट्टी लाकर गणेश प्रतिमा निर्माण व घर घर वितरण करने,भागवत कथा करवाने,रामनाम बैंक बनाकर महिलाओं को डिब्बे कुकर व साड़ियां वितरण कर घर घर पंहुचकर अपनी पहचान बनाने वाले आदित्य दुबे आज किसी परिचय के मौहताज नहीं है,भाजपा से टिकट नहीं देने पर निर्दलीय प्रत्याशी के रुप में चुनाव मैदान में डटें आदित्य दुबे को वार्ड मे भारी जनसमर्थन मिल रहा है,दुबे ने बताया कि हमारा वार्ड अभी भी पिछड़ा है बहुत समस्याएं है रोड़ नहीं है नालियां टुट चुकी हैं सभी समस्याओं का समाधान में प्राथमिकता से करुंगा।
Check Also
एक्ट ईव फाउंडेशन द्वारा आयोजित सुनहरे दौर के गीतों का देर रात तक आनंद लेते रहे श्रोता…..
देवास। शहर की सामाजिक संस्था एक्ट-ईव फाउंडेशन द्वारा रविवार को आयोजित सदाबहार गीतों की शाम …