देवास। निर्दलीय महापौर प्रत्याशी मनीषा दीपक चौधरी ने शनिवार को जनसम्पर्क रैली निकालते हुए आमसभा को संबोंधित किया। जनसम्पर्क रैली ढोल ढमाकों एवं शहर के मतदाताओं से आशीर्वाद लेते हुए केदारेश्वर मंदिर से प्रारंभ हुई जो मीराबावड़ी,तहसील चौराहा,नावेल्टी चौराहा,सुभाष चौक, जनता बैंक,नयापुरा,जवाहर चौक,पुराना बसस्टैंड तीनबत्ती चौराहा,पीठारोड,शुक्रवारिया हाट,सुतारबाखल,गोया,भगतसिंह मार्ग होते हुए तहसील चौराहा पहुंची,जहां आमसभा प्रारंभ हुई। रैली में बड़ी संख्या में मातृशक्ति एवं उनके समर्थक मौजूद थे। सैकड़ों जगह श्रीमती चौधरी एवं रैली का स्वागत पुष्पवर्षा कर किया गया। इस दौरान श्रीमती चौधरी व उनके समर्थकों ने मतदाताओं से सूरजमुखी का फूल का लिए वोट मांगा। रैली पश्चात आमसभा हुई, जिसे संबोधित करते हुए महापौर प्रत्याशी श्रीमती चौधरी ने कहा कि देवास के मतदाताओं के साथ सत्ताधारी नेता छलावा करते है फिर चुनाव के समय वोट मांगने आ जाते है। निगम में भी काफी भ्रष्टाचार हुआ है,लेकिन आज तक किसी पर गाज तक नही गिरी। जनता अब सबकुछ समझ चुकी है। विकास के नाम पर सिर्फ धोखा हुआ है। जनसंपर्क के दौरान शहर के मतदाताओं से मेरे द्वारा किया गया एक-एक वादा पूरा करना मेरा परम कर्तव्य है। जिस पर में अटल हूँ। पूर्व में रहे महापौर द्वारा किसी भी प्रकार का विकास कार्य नहीं किया गया है, सिर्फ झूठे वादे जनता से किए है। पूर्व महापौर ने सिर्फ अपना और अपने परिवार का विकास किया है। शहर के मतदाताओं के आशीर्वाद से यदि में चुनाव जीतती हूँ तो महापौर बनते है हेल्पलाइन नंबर अलॉट करवाना, निगम द्वारा बेवजह लिए जा रहे शुल्क माफ करना,जनता की सुविधा एवं जनकल्याणकारी योजना का लाभ दिलाना,नया हाईटेक गार्डन,जिमखाना व योग केन्द्र खोलना,खाली पड़ी जमीन पर व्यवस्थित मार्केट बनवाना, मेट्रो रेल लाइन देवास तक लाना,अवैध कालोनियों को वैध करना,निगम के सफाई कर्मचारियों की संख्या में वृद्धि करना आदि अन्य योजना मेरी प्राथमिकता रहेगी।
Check Also
एक्ट ईव फाउंडेशन द्वारा आयोजित सुनहरे दौर के गीतों का देर रात तक आनंद लेते रहे श्रोता…..
देवास। शहर की सामाजिक संस्था एक्ट-ईव फाउंडेशन द्वारा रविवार को आयोजित सदाबहार गीतों की शाम …