देवास। नगरीय निकाय चुनाव महाकुंभ अपने अंतिम दौर में है। पार्टी प्रत्याशी अपने-अपने जनसम्पर्क में लगे हुए है। इसी क्रम में महापौर की निर्दलीय प्रत्याशी एवं शिवा चौधरी की पुत्रवधू मनीषा दीपक चौधरी भी शहर के वार्डो में घूमकर जनसम्पर्क कर रही है। श्रीमती चौधरी ने शुक्रवार को केदारेश्वर मंदिर से जनसम्पर्क प्रारंभ किया जो नगर के मालीपुरा, ढोली मोहल्ला, मोमिन टोला, भेरूगढ़, पठान कुआ, बड़ा बाजार आदि विभिन्न क्षेत्रों में होते हुए पुन: केदारेश्वर मंदिर पर समापन हुआ। बरसते पानी में सतत रूप से श्रीमती चौधरी सतत रूप से बिना रूके जनसम्पर्क कर शहर के मतदाताओं से सूरजमुखी का फूल पर वोट रूपी आशीर्वाद की अपील कर रही है। कई जगहों पर आरती, पुष्पमाला पहनाकर एवं आतिशबाजी कर श्रीमती चौधरी का स्वागत व अभिनंदन किया गया। इस दौरान उन्हें भारी जनसमर्थन देखने को मिल रहा है। जनसम्पर्क के दौरान वार्डो में निर्दलीय पार्षद के चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों में उत्साह देखा गया। मनीषा दीपक चौधरी का कहना है कि यदि शहर की जनता मुझे महापौर के रूप में चुनती है तो सबसे पहले शहर की मुख्य समस्या पेकी प्लाट, सीवरेज समस्या, व्यवस्थित मार्केट का निर्माण करना, मेट्रो रेल लाइन देवास तक लाने का प्रयास, लड़कियों के लिए उत्कृष्ट स्कूल खुलवाना, नगर निगम को भ्रष्टाचार मुक्त करना, बंद उद्योगों को शुरू करना, महिला सुरक्षा के लिए नि:शुल्क हेल्पलाईन नंबर चालू करना, जनता दरबार लगाना, बेवजह लिए जा रहे शुल्क को बंद करना, बंद उद्योगों को शुरू करना आदि अन्य समस्याओं का हल करना मेरी पहली प्राथमिकता रहेगी। इस दौरान उनके साथ बड़ी संख्या में समर्थक, स्थानीयजन व कार्यकर्ता उपस्थित थे।
Check Also
देवास पुलिस सायबर सेल द्वारा आम जनता के गुमे हुए मोबाईल खोजे गए
देवास। जिले में गुम हुए मोबाईलों की शिकायत प्राप्त होने से पुलिस अधीक्षक सम्पत उपाध्याय,भापुसे …