Breaking News

आपका एक कीमती वोट शहर के विकास कार्यों में देगा योगदान, इसलिए चुने वही जो है सही, निर्दलीय महापौर प्रत्याशी श्रीमती चौधरी के जनसंपर्क में दिखा मतदाताओं का उत्साह


देवास। जिस प्रकार के विकास कार्य देवास में होना चाहिए वैसे नही हुए। पिछले जनप्रतिनिधियों ने देवास शहर को अंधकार में धकेला है। इसलिए आप सोच समझकर निर्णय ले और अपने वोट का सही उपयोग करते हुए सही जनप्रतिनिधि चुनते हुए सूरजीमुखी का फूल का बटन दबाकर निर्दलीय महापौर प्रत्याशी मनीषा चौधरी को विजयी बनाएं। महत्वपूर्ण योजनाओं का क्रियान्वयन होगा तभी शहर का विकास संभव है। आपके इस महत्वपूर्ण सहयोग से हमारा शहर नंबर वन बनेगा। शहर का औद्योगिकीकरण चौपट हो चुका है। बेरोजगारी बढ़ रही है। शहर की नालिया व सडक़े नदी में तब्दील हो रही है। कई ऐसे कार्य है जो अब तक नही हो पाए है। हमे नए विजन के लिए अच्छा जनप्रतिनिधि बेहद आवश्यक है। यह चुनाव मेरा फैसला नहीं करेगा,देवास के विकास का फैसला करेगा। यह बात जनसम्पर्क के दौरान निर्दलीय महापौर प्रतयाशी मनीषा दीपक चौधरी ने मतदाताओं के समक्ष कहीं और सूरजमुखी का फूल के लिए आशीर्वाद रूपी वोट देने की अपील की। श्रीमती चौधरी ने बुधवार को तोड़ी,खेत कालोनी,सिल्वर कॉलोनी, सिद्धि विनायक,मिल रोड,बालाजी नगर,लेबरकॉलोनी,रेवाबाग, नुसरत नगर,नाहर दरवाजा,कमला नगर आदि अन्य क्षेत्रों में जनसम्पर्क किया और उनसे चर्चा कर समस्याओं को जाना। जनसम्पर्क के दौरान मतदाताओं का उन्हें अच्छा प्रतिसाद मिल रहा है। कई स्थानों पर श्रीमती चौधरी का आरती,तिलक लगाकर व पुष्पमाला पहनाकर स्वागत किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में समर्थक एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।

About Rajesh Malviya

Reporter since last 25 years..

Check Also

देवास पुलिस सायबर सेल द्वारा आम जनता के गुमे हुए मोबाईल खोजे गए

देवास। जिले में गुम हुए मोबाईलों की शिकायत प्राप्त होने से पुलिस अधीक्षक सम्पत उपाध्याय,भापुसे …

error: Content is protected !!